Election 2024: रामपुर में कांग्रेस को झटका, नवाबजादा हैदर अली खान उर्फ हमजा मियां हुए भाजपाई, इंग्लैंड से की है पढ़ाई
Lok Sabha Election Rampur News In Hindi नवाबजादा हैदर अली खान उर्फ हमजा मियां इससे पहले चुनाव लड़ चुके हैं। रविवार को भाजपा में शामिल होने से दो घंटे ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, रामपुर। नवाबजादा हैदर अली खान उर्फ हमजा मियां रविवार को अपना दल एस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए। भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय पर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने उन्हें भाजपा की सदस्यता दिलाई।
वह 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में स्वार टांडा से अपना दल के टिकट पर चुनाव लड़े थे, लेकिन आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आजम के मुकाबले हार गए थे। हमजा मियां के पिता नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां पांच बार विधायक चुने गए। प्रदेश सरकार में मंत्री भी रहे, जबकि उनके दादा जुल्फिकार अली खां उर्फ मिक्की मियां पांच बार और दादी बेगम नूरबानो दो बार सांसद रही हैं।
इंग्लैंड से शिक्षित हैं हमजा मियां
19 मार्च 1990 को जन्मे नवाबजादा हैदर अली खान उर्फ हमजा मियां ने इंग्लैंड में उच्च शिक्षा हासिल की है। बीए आनर्स के बाद उन्होंने कानून की पढ़ाई की है। पूर्व मंत्री नवेद मियां के पीआरओ काशिफ खां ने बताया कि शुरू से ही हमजा मियां को राजनीति में रुचि रही है। वह विदेश में अपनी शिक्षा के दौरान भी छात्र राजनीति में सक्रिय रहे हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।