ढूंढने की कोशिश की तो मैं जान दे दूूंगी... इंस्टाग्राम दोस्त से मिलने को युवती ने घर छोड़ा, तलाश में भटक रहा पिता
Agra News आगरा की एक 19 वर्षीय युवती 14 दिसंबर से लापता है। उसने अपने पिता को एक पत्र लिखा है जिसमें कहा है कि वह अपने इंस्टाग्राम मित्र से मिलने गोवा जा रही है और उसे ढूंढने की कोशिश न करें। पिता तीन सप्ताह से बेटी की तलाश में भटक रहे हैं। पुलिस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है।

जागरण संवाददाता, आगरा। पापा मैं अपने मित्र से मिलने गोवा जा रही हूं। मुझे ढूंढने की कोशिश मत करना, मैं यहां बहुत खुश रहूंगी। आपने ढूंढने की कोशिश की तो मैं अपनी जान दे दूूंगी। मैं अपनी मर्जी से जा रही हूं। इंस्टाग्राम मित्र से मिलने के लिए युवती घर छोड़कर गई युवती पिता के नाम लिखा पत्र छोड़ गई। बेटी की तलाश में तीन सप्ताह से पिता भटक रहा है।
पिता को पत्र में लिखा तलाशन का प्रयास किया तो जान दे दूंगी
लोहामंडी क्षेत्र की रहने वाली 19 वर्षीय युवती 14 दिसंबर को घर से निकली थी। युवती की मां की कोरोना काल में मृत्यु हाे चुकी है। पिता ने बेटी को लिखा पत्र देखा तो होश उड़ गए। उसका इंस्टाग्राम अकाउंट चेक किया तो उसमें गोवा के एक युवक से मित्रता और चैटिंग मिली। जिसके बाद पिता ने अपने स्तर से सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। जिसमें आईएसबीटी पर उसकी फुटेज मिली है। उसके मोबाइल की अंतिम लोकेशन हरियाणा में मिली थी।
14 दिसंबर को निकली थी, तलाश में भटक रहा पिता
पिता ने लोहामंडी थाने में बेटी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।उन्हें डर है कि बेटी गलत हाथों में पड़ सकती है। पिता का कहना है कि पुलिस बेटी के मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है। पिता ने सामाजिक कार्यकर्ता से नरेश पारस से मदद मांगी है। नरेश पारस ने अधिकारियों को पत्र लिखकर युवती को बरामद करने की मांग की है।
बेटे की खुशी के लिए सास ने बदली गवाही,बहू और ससुरालीजन बरी
बहू और ससुरालीजन द्वारा हमला करने के मुकदमा में सास ने बेटे-बहू के बीच सुलह का हवाला देकर कार्रवाई न चाहने का बयान न्यायालय में दिया। एसीजेएम प्रथम पंकज कुमार ने सभी आरोपितों को बरी करने के आदेश दिए। वादिनी मुकदमा अवधपुरी,जगदीशपुरा की सुनीता ने मुकदमा दर्ज कराया था।
ये भी पढ़ेंः Saint Premanand: 'न तो संत प्रेमानंद को भक्त देख सकेंगे और न ही सुन सकेंगे' आखिर क्यों बोलने पड़े ये कड़े शब्द
ये भी पढ़ेंः UP Police के दारोगा अमित यादव की होटल के कमरे में मौत, रात में बहन-बहनाेई संग खाना खाकर सोए; सुबह नहीं खुलीं आंखें
बहू ने स्वजन को झूठी सूचना देकर बुलाया
आरोप था कि उनकी बहू ने 12 अक्टूबर 2023 को झगड़ा करके अपने स्वजन को झूठी सूचना देकर बुला लिया। मायका पक्ष के लोगों ने घर में घुस कर मारपीट की। न्यायालय मेंं सुनवाई के दौरान सास ने अपने बयान में कहा कि बेटे और बहू में सुलह हो गई है। दोनों अपनी बेटी के साथ राजी खुशी रह रहे हैं। इसलिए वो मुकदमा में कोई कार्रवाई नहीं चाहती हैं। बयान सुनने के बाद न्यायालय ने फैसला सुनाया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।