Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Police के दारोगा अमित यादव की होटल के कमरे में मौत, रात में बहन-बहनाेई संग खाना खाकर सोए; सुबह नहीं खुलीं आंखें

    आगरा पुलिस में तैनात एक दारोगा की रविवार रात को सोते समय हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई। वह एत्माद्दौला थाने में तैनात थे। दारोगा के रिश्ते की बात करने के लिए लड़की वाले आने वाले थे। उनके बहन-बहनोई इसके लिए आगरा में आए थे। रात को दोनों के साथ खाना खा कर सोए थे सुबह आंखें नहीं खुलीं। पुलिस लाइन में अधिकारियों और पुलिसकर्मियों ने उन्हें सलामी दी।

    By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Tue, 07 Jan 2025 08:02 AM (IST)
    Hero Image
    दारोगा अमित यादव का फाइल फोटो। सौ.पुलिस

    जागरण संवाददाता, आगरा। एत्माद्दौला थाने में तैनात दारोगा को रविवार रात सोते समय हार्ट अटैक आ गया। सुबह होटल के दूसरे कमरे में रुके बहन-बहनोई के कॉल करने पर जब फोन नहीं उठा तो पुलिस को जानकारी दी गई। स्वजन पुलिस के साथ उन्हें अस्पताल ले गए। वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण हृदय गति रुकना आया है। दारोगा के रिश्ते की बात करने के लिए सोमवार को लड़की वाले आने थे। पुलिस लाइन में अधिकारियों और पुलिसकर्मियों ने उन्हें सलामी दी।

    मूल रूप से बागपत के थाना बलैनी के बुड़सैनी गांव के रहने वाले अमित यादव 2020 में मृतक आश्रित कोटे से पुलिस में दारोगा के पद पर भर्ती हुए थे। एक वर्ष पूर्व गाजियाबाद से स्थानांतरण के बाद आगरा के एत्माद्दौला थाना में तैनात थे।

    रिश्ते के लिए बात करने आने वाले थे लड़की वाले

    इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार दुबे ने बताया कि अमित के रिश्ते के लिए सेामवार को लड़की पक्ष के लोग बात करने आने वाले थे। उनके बहन-बहनोई तैयारियों के लिए रविवार को ही आ गए थे। अमित ने उन्हें केएस होटल में रुकवाया था। रात में दोनों के साथ खाना खाने के बाद अमित होटल के भूतल पर कमरा लेकर वहीं रुक गए थे। सुबह साढ़े सात बजे बहन ने उन्हें फोन किया तो कॉल रिसीव नहीं हुई। इसके बाद बहन ने थाना पुलिस को जानकारी दी। पुलिस के सामने कमरा खोलने पर अंदर अमित बेहोश मिले। उन्हें लेकर नजदीकी कृष्णा अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

    आगरा पुलिस लाइन में पुलिस अधिकारियों ने दी दारोगा अमित यादव को सलामी

    पोस्टमार्टम के बाद पुलिस लाइन में डीसीपी सिटी समेत सभी पुलिस अधिकारियों और पुलिसकर्मियों ने उन्हें सलामी दी। स्वजन पार्थिव शरीर लेकर पैतृक निवास के लिए रवाना हो गए।

    दारोगा हार्ट अटैक मृत्यु

    बहनोई अमित यादव ने बताया दारोगा अमित परिवार के इकलौते पुत्र थे। रविवार रात 11:30 बजे खाने पर बातचीत हुई थी। बेटा परीक्षित मामा के साथ काफी देर तक खेलता रहा। इसके बाद वो किसी सूचना पर चले गए। रात एक बजे लौटे तो देर रात के कारण बात नहीं हो पाई। सुबह उनकी तबियत खराब होने पर अस्पताल ले गए पर उन्हें बचा नहीं सके। मौत की खबर सुनते ही पत्नी रश्मि बेहोश हो गई। वहीं मृत्यु की जानकारी के बाद मां सरला और छोटी बहन का भी रो-रोकर बुरा हाल है।

    ये भी पढ़ेंः UP Weather Update: यूपी में कड़ाके की ठंड से पांच की मौत, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आज गिरेंगे ओले; आरेंज अलर्ट

    ये भी पढ़ेंः संभल की तरह मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में 35 वर्ष से बंद शिव मंदिर खुलवाया, जल्द होगी मूर्तियों की स्थापना और पूजा

    दारोगा अमित यादव की मौत से बुढ़सैनी में छाया शोक

    बालैनी। बालैनी थाना क्षेत्र के ग्राम बुढ़सैनी निवासी 35 वर्षीय अमित कुमार अपने परिवार के साथ लंबे समय से गाजियाबाद में रहते थे। वह यूपी पुलिस में दारोगा के पद पर आगरा में तैनात थे। सोमवार सुबह होटल के कमरे में मृत अवस्था में मिलने की जानकारी पर गांव में शोक छाया है। परिवार के लोगों को सांत्वना देने के लिए लोग पहुंचे हैं। उनका पार्थिव शरीर पैतृक गांव में ले जाकर अंत्येष्टि की जाएगी।