Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Weather Update: यूपी में कड़ाके की ठंड से पांच की मौत, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आज गिरेंगे ओले; आरेंज अलर्ट

    UP Weather Update लोगों को अभी ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है। मौसम विभाग ने सात और आठ जनवरी को कई जिलों में अत्यंत शीत दिवस (कोल्ड डे) और कुछ जिलों में घना कोहरा छाने की संभावना जताई है। वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में सात जनवरी की सुबह तक ओलावृष्टि होने की चेतावनी जारी की गई है।

    By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Tue, 07 Jan 2025 07:37 AM (IST)
    Hero Image
    UP Weather Update: निशातगंज में कोहरे के दौरान जाते जाते लोग। जागरण

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। UP Weather Update: प्रदेश में शीत दिवस का प्रकोप जारी है। मौसम विभाग ने शीतलहर और कुछ जिलों में घना कोहरा छाने की चेतावनी दी है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में आज सुबह ओलावृष्टि होने की चेतावनी जारी की है। वहीं 24 घंटे में सर्दी लगने से राज्य में पांच लोगों की मौत हो चुकी है। फतेहपुर व कानपुर देहात में दो−दो लोगों व चित्रकूट में एक किसान ने ठंड से दम तोड़ा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार को लखनऊ में अधिकतम तापमान सामान्य से 2.7 डिग्री घटकर 17.7 डिग्री सेल्सियस रहा। जबकि न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहा। सात जनवरी मंगलवार को लखनऊ में देर रात और सुबह घना कोहरा छाया रहेगा। दोपहर बाद मौसम साफ होगा। तापमान में कोई बदलाव नहीं दिख रहा है। दिन का अधिकतम तापमान 17 और न्यूनतम 7 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। वहीं, प्रदेश के कई जिलों में कोल्ड डे रहेगा। कुछ जिलों में घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है।

    गलनभरी सर्दी से खुद को बचाने के लिए गर्म कपड़ों में कैद नजर आए लोग।

    यहां शीतलहर का आरेंज अलर्ट

    मौसम विभाग ने सात जनवरी से आठ जनवरी तक श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत और आसपास के क्षेत्रों में अत्यंत शीत दिवस होने को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया है।

    घना कोहरा छाने की संभावना

    इसके साथ ही बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, कन्नौज, कानपुर, उन्नाव, रायबरेली, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर आदि क्षेत्रों में अत्यंत घना कोहरा छाने की संभावना है।

    गरज और ओलावृष्टि की चेतावनी

    लखनऊ में शीत दिवस के साथ घने कोहरे की चेतावनी जारी हुई है। गरज और ओलावृष्टि की चेतावनी सात जनवरी सुबह साढ़े आठ बजे तक पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में गरज के साथ बूंदाबांदी और ओलावृष्टि को लेकर भी चेतावनी जारी की गई है। इसमें शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, बिजनौर, अमरोहा, रामपुर, मुरादाबाद, रामपुर, संभल और आसपास के कुछ क्षेत्रों में गरज और चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है।

    गलनभरी सर्दी छुड़ा रही कंपकंपी 

    वहीं आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद सहित आसपास के जिलों में आज दिन की शुरुआत सर्द हवाओं के साथ रही है। कोहरे से राहत मिली है। लेकिन गलनभरी सर्दी से लोगों की कंपकंपी छूट रही है। आगरा में दस जनवरी को बादल छाने की संभावनाएं हैं और 11 जनवरी को मौसम विभाग ने बारिश के लिए चेतावनी जारी की है। 

    ये भी पढ़ेंः उत्तर भारत में शीतलहर का सितम, दिल्ली-UP में आज घने कोहरे का अलर्ट, पढ़ें देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम

    Earthquake In Bihar: बिहार में आज सुबह महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, नेपाल का गोकर्णेश्वर था केंद्र