TCS Manager Suicide Case: 'मानव हार गया, हम नहीं हारेंगे', तेरहवीं पर बेटे की तस्वीर के आगे फफक पड़े मां-बाप और बहन
टीसीएस के रिक्रूटमेंट मैनेजर मानव शर्मा की आत्महत्या के 13वें दिन उनके आवास पर तेरहवीं संस्कार हुआ। बेटे की तस्वीर के आगे मां-बाप और बहन फफक पड़े। पत्नी निकिता सहित अन्य आरोपितों की गिरफ्तार न होने से स्वजन आहत हैं। मानव ने वीडियो बनाकर आत्महत्या के लिए पत्नी और मायके वालों को जिम्मेदार ठहराया था। अंतरिम जमानत के बाद पत्नी की लोकेशन अभी तक पुलिस नहीं लगा सकी है।
जागरण संवाददाता, आगरा। Agra News: टीसीएस के रिक्रूटमेंट मैनेजर मानव शर्मा को आत्महत्या किए 13 दिन बीत चुके हैं। शनिवार को डिफेंक कॉलोनी स्थित उनके आवास पर तेरहवीं संस्कार हुआ। बेटे की तस्वीर के आगे मां-बाप के साथ बहन फफक पड़े। पत्नी निकिता सहित अन्य आरोपितों की गिरफ्तार न होने से स्वजन आहत नजर आए।
डिफेंस कॉलोनी निवासी मानव शर्मा ने 24 फरवरी की सुबह करीब 5 बजे अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मानव ने वीडियो बनाकर आत्महत्या के लिए पत्नी निकिता शर्मा और मायके वालों को जिम्मेदार ठहराया था।
पिता ने दी थी निकिता के अलावा अन्य लोगों के खिलाफ तहरीर
पिता नरेंद्र शर्मा की तहरीर पर पुलिस ने 27 फरवरी की रात पत्नी निकिता शर्मा के अलावा उसके मां-बाप व दो बहनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। शनिवार को मानव शर्मा की तेरहवीं थी। तेरहवीं संस्कार के लिए रखे गए मानव के फोटो को देखकर पिता नरेंद्र शर्मा, मां नीलम शर्मा के साथ बहन आकांक्षा अपने आंसू नहीं रोक सके। घर में मौजूद स्वजन व रिश्तेदारों ने दोनों को संभाला।
मानव की निकिता के साथ की तस्वीर। फाइल
मानव शर्मा की आत्महत्या को 13 दिन तो वहीं मुकदमा दर्ज हुए नौ दिन बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक आरोपितों को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी है। इंस्पेक्टर सदर बाजार बिरेश पाल गिरी ने बताया कि आरोपित की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
मानव हार गया, हम नहीं हारेंगे
आरोपितों की गिरफ्तारी न होने से स्वजन आहत हैं। बहन आकांक्षा ने कहा कि मानव हार गया, लेकिन मैं नहीं हारूंगी। कुछ समय तक गिरफ्तारी के लिए इंतजार करूंगी। अगर पुलिस आरोपितों को गिरफ्तार नहीं करती है तो आगे की कार्रवाई करूंगी।
ये भी पढ़ेंः मोबाइल बंद, लोकेशन भी गायब... अंतरिम जमानत के बाद आखिर कहा हैं मानव की पत्नी निकिता?
ज्योतिष से मिले थे निकिता के स्वजन
जानकारी मिली है कि मानव और निकिता के रिश्ते में बढ़ते तनाव से निकिता के स्वजन भी परेशान थे। निकिता के पिता निपेंद्र कुमार शर्मा 20 फरवरी को क्षेत्र के ही एक ज्योतिषाचार्य को कुंडली दिखाने आए थे। जानकारी मिली है कि उस दिन गुरुवार होने के कारण ज्योतिषाचार्य ने कुंडली देखने से इन्कार कर दिया था। बाद में उन्होंने मानव और निकिता के नामों से ग्रहों की स्थिति देखकर दंपती के जीवन में दो महीने का समय कष्टकारक बताया था।
ये भी पढ़ेंः मांग में सिंदूर भरते ही 'दिल्ली वाले दूल्हे' ने मांगी बुलेट, दुल्हन का जवाब सुनकर दंग रह गई पूरी बरात
सोशल मीडिया एकाउंट पर नजर
मानव के मोबाइल फोन की जांच पुलिस करा रही है। मानव के परिवार ने पुलिस को अन्य साक्ष्य भी दिए हैं। जिनके आधार पर गिरफ्तारी की तलवार मानव की पत्नी निकिता पर लटक रही है। पुलिस ने मानव की पत्नी निकिता का सोशल मीडिया एकाउंट भी खंगाला है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।