Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोबाइल बंद, लोकेशन भी गायब... अंतरिम जमानत के बाद आखिर कहा हैं मानव की पत्नी निकिता?

    टीसीएस के रिक्रूटमेंट मैनेजर मानव शर्मा की आत्महत्या के मामले में आरोपित पत्नी निकिता शर्मा और ससुरालीजनों की तलाश में पुलिस की तीन टीमें जुटी हुई हैं। निकिता के अंतरिम जमानत के लिए प्रयागराज में जाने की आशंका पर पुलिस टीम ने वहां डेरा जमा लिया है। पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले हैं और जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार करने की उम्मीद है।

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Saxena Updated: Tue, 04 Mar 2025 08:45 AM (IST)
    Hero Image
    मानव शर्मा सुसाइड केस में पुलिस को निकिता की है तलाश। फाइल

    जागरण संवाददाता, आगरा। टीसीएस के रिक्रूटमेंट मैनेजर मानव शर्मा की आत्महत्या के मामले में आरोपित पत्नी निकिता शर्मा और ससुरालीजन की तलाश में पुलिस की तीन टीमें जुटी हुई हैं। निकिता के अंतरिम जमानत के लिए प्रयागराज में जाने की आशंका पर पुलिस टीम ने वहां डेरा जमा लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार को भी पुलिस टीमों ने प्रयागराज सहित अन्य संभावित स्थानों पर आरोपितों की तलाश की। इसके साथ ही दोस्त और रिश्तेदार भी पुलिस के रडार पर हैं। कुछ रिश्तेदारों से पुलिस ने पूछताछ भी की है। साथ ही स्वजन के मोबाइल फोन की लोकेशन पर भी पुलिस नजर बनाए हुए है। हालांकि जांच को पुलिस गोपनीय बनाए हुए है।

    24 फरवरी को फांसी लगाकर की थी मानव ने आत्महत्या

    डिफेंस कॉलोनी निवासी मानव शर्मा ने 24 फरवरी की सुबह घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। टीसीएस में रिक्रूटमेंट मैनेजर के पद पर वह तैनात थे। उन्होंने आत्महत्या से पहले वीडियो बनाकर पत्नी निकिता शर्मा और ससुरालीजन को जिम्मेदार ठहराया था। मामले में सदर थाना पुलिस की जांच जारी है। अग्रिम जमानत के लिए हाईकोर्ट जाने की सूचना पर सोमवार को पुलिस की एक टीम ने आरोपितों को प्रयागराज में तलाश किया। इसके अलावा दो अन्य टीमों ने संभावित स्थानों पर दबिशें दीं।

    मानव और निकिता की फाइल फोटो।

    दोस्त और रिश्तेदार रडार पर, कई से हो चुकी है पूछताछ

    शुरुआती जांच में पुलिस ने निकिता की दो चाची को घर में नजरबंद करके पूछताछ की थी। इसके बाद कुछ दोस्तों और रिश्तेदारों से भी पूछताछ की गई है। स्वजन के मोबाइल फोन की लोकेशन को भी पुलिस जांच रही है। जानकारी के अनुसार सभी के मोबाइल फोन फिलहाल बंद हैं। इस कारण पुलिस को लोकेशन नहीं मिल पा रही है।

    दोस्तों ने पहुंचकर दी श्रद्धांजलि

    मानव शर्मा के पिता नरेंद्र शर्मा एयरफोर्स से सेवानिवृत्त हैं। वह नौकरी के दौरान देश के कई जिलों में तैनात रहे। ऐसे में मानव शर्मा की पढ़ाई भी उन जिलों में हुई। इस कारण मानव शर्मा के दोस्त देश के कई जिले में हैं। सोमवार को नागपुर, चंडीगढ़ और बंगलूरू से मानव शर्मा के दोस्त उसके घर पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए श्रद्धांजलि दी।

    पुलिस टीमें आरोपितों की तलाश में जुटी हैं। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। कुछ अहम सूचनाएं और साक्ष्य भी मिले हैं। - सूरज कुमार राय, डीसीपी

    सोशल मीडिया एकाउंट पर नजर

    मानव के मोबाइल फोन की जांच पुलिस करा रही है। मानव के परिवार ने पुलिस को अन्य साक्ष्य भी दिए हैं। जिनके आधार पर गिरफ्तारी की तलवार मानव की पत्नी निकिता पर लटक रही है। पुलिस ने मानव की पत्नी निकिता का सोशल मीडिया एकाउंट भी खंगाला है।

    ये भी पढ़ेंः मानव शर्मा सुसाइड केस: आगरा पुलिस की मानव-निकिता के सोशल मीडिया एकाउंट पर नजर, पत्नी हो सकती है गिरफ्तार!

    ये भी पढ़ेंः अबूधाबी में शहजादी खान को जिस दंपती के बच्चे की हत्या में फांसी हुई, वे आगरा से 10 वर्ष पहले गए थे यूएई