Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मानव शर्मा सुसाइड केस: आगरा पुलिस की मानव-निकिता के सोशल मीडिया एकाउंट पर नजर, पत्नी हो सकती है गिरफ्तार!

    Updated: Mon, 03 Mar 2025 08:13 AM (IST)

    Agra News मानव शर्मा आत्महत्या मामले में आगरा पुलिस ने मानव-निकिता के सोशल मीडिया अकाउंट पर नजर रखनी शुरू कर दी है। दोनों के बीच हुई चैटिंग की भी जांच की जा रही है। वहीं आरोपितों की गिरफ्तारी के प्रयास भी किए जा रहे हैं। रविवार को दंपति के बीच चैटिंग का कुछ हिस्सा सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें मानव माता-पिता को लेकर चिंता व्यक्त कर रहा है।

    Hero Image
    Agra News: मानव और निकिता की तस्वीर। सौः सोशल मीडिया।

    जागरण संवाददाता, आगरा। Agra News: टीसीएस के रिक्रूटमेंट मैनेजर मानव शर्मा की आत्महत्या के मामले में पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस दंपती के सोशल मीडिया एकाउंट पर भी नजर रखे हुए है। दोनों के बीच हुई चैटिंग को भी जांचा जा रहा है। वहीं आरोपितों की गिरफ्तारी के भी प्रयास किए जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रविवार को दपंती के बीच हुई चैटिंग का कुछ हिस्सा भी सोशल मीडिया पर प्रसारित हुआ। मानव माता-पिता को लेकर चिंता व्यक्त कर रहा है।

    टीसीएस के रिक्रूटमेंट डिफेंस कॉलोनी निवासी मानव शर्मा ने 24 फरवरी की सुबह घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। युवक ने आत्महत्या के लिए अपनी पत्नी निकिता शर्मा और ससुरालीजन को जिम्मेदार ठहराया है। युवक ने मारने से पहले एक वीडियो भी बनाया था। मानव के पिता नरेंद्र शर्मा ने पत्नी निकेता व उनकी दो बहनों के अलावा मां-बाप के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। मामले में सदर थाना पुलिस जांच कर रही है।

    मानव और निकिता की तस्वीर। सोशल मीडिया।

    वीडियो, फोटो और चैटिंग की जांच कर रही पुलिस

    युवक के मोबाइल फोन से मिले वीडियो, फोटो और चैटिंग की जांच पुलिस कर रही है। वहीं मानव और उनकी पत्नी निकिता शर्मा सोशल मीडिया एकाउंट की भी जांच की जा रही है। इसके अलावा पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है। वहीं रविवार को मानव और निकिता के बीच हुई चैटिंग भी सोशल मीडिया पर प्रसारित हुई। कहा जा रहा है कि यह चैटिंग आत्महत्या से पहले की यानी 23 जनवरी की रात की है।

    मानव शर्मा की फाइल फोटो।

    चैटिंग में मानव ने लिखी थी ये बातें

    चैटिंग में मानव ने लिखा है कि मैं मां-बाप और बहन को दिक्कत न दूं और मैं वही करता रहा उनकी खुशी के लिए, लेकिन निक्की तू ने उनको भी नहीं छोड़ा। निकिता ने लिखा कि इस समय हमारे पैरेंट को प्यार और हाथ की जरूरत है। मानव ने लिखा है कि मेरे पैरेंट को क्यों तकलीफ मिल रही है।

    ये भी पढ़ेंः सॉरी मानव, मैने बहुत झूठ बोले, डरती थी कि शादी टूट न जाए... TCS के रिक्रूट मैनेजर की आत्महत्या में नया मोड़ आया

    ये भी पढ़ेंः 'कोई ऑप्शन नहीं बच रहा मरने के अलावा', गर्लफ्रेंड के टॉर्चर से परेशान होकर युवक ने किया सुसाइड; FB पर मिला वीडियो

    अस्थि गंगा में विसर्जित

    टीसीएस मैनेजर मानव शर्मा की अस्थि रविवार को गंगा में विसर्जित की गईं। रविवार को सोरोंजी पहुंचकर बहन आकांक्षा शर्मा, चाचा अजय शर्मा ने मृतक की आत्मा की शांति के लिए विधिवत पूजा की। इसके बाद मानव शर्मा की अस्थि का विसर्जन गंगा में किया। बहन ने कहा कि भाई को न्याय मिले यही हमारी कोशिश है। इस दौरान परिवार के पंकज शर्मा, प्रवीन शर्मा भी मौजूद रहे।