Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Train Canceled: ताज एक्सप्रेस से सफर करते हैं तो पढ़िए नौ से दस सितम्बर की अपडेट, आठ ट्रेनों के स्टेशन भी बदले

    By amit dixitEdited By: Abhishek Saxena
    Updated: Tue, 05 Sep 2023 08:16 AM (IST)

    Taj Exprees Train Canceled For G 20 In Delhi नौ और दस को रद रहेगी ताज एक्सप्रेस। आगरा-नई दिल्ली इंटरसिटी सहित आठ ट्रेनों के स्टेशनों में बदलाव किया गया है। तीन ट्रेनें सफदरगंज स्टेशन में नहीं रुकेंगी। 50 ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों में अतिरिक्त ठहराव दिया गया है। इन दिनों जो यात्री इस गाड़ी से सफर करते हैं उन्हें असुविधा का सामना करना पड़ सकता है।

    Hero Image
    नौ और दस को रद रहेगी ताज एक्सप्रेस

    आगरा, जागरण संवाददाता। नई दिल्ली में होने जा रहे जी 20 समिट के चलते रेल मंत्रालय ने बड़ा कदम उठाया है। नौ सितंबर को ताज एक्सप्रेस, नई दिल्ली-पलवल एक्सप्रेस, कोसीकलां-नई दिल्ली एक्सप्रेस, मथुरा-गाजियाबाद ईएमयू (20 अन्य ट्रेनें आंशिक रूप से), दस सितंबर को ताज एक्सप्रेस और कानपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस, आनंद विहार-कानपुर एक्सप्रेस के अलावा 19 ट्रेनें आंशिक रूप से, 11 सितंबर को 19 ट्रेनें आंशिक रूप से रद रहेंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो घंटे की देरी से चलेगी नई दिल्ली इंटरसिटी

    नौ व दस सितंबर को नई दिल्ली इंटरसिटी दो घंटे की देरी से चलेगी। यह ट्रेन नई दिल्ली स्टेशन के बदले हजरत निजामुद्दीन स्टेशन तक जाएगी जबकि यह ट्रेन निजामुद्दीन से आगरा के लिए रवाना होगी। नई दिल्ली से निजामुद्दीन तक ट्रेन का संचालन नहीं होगा।

    इन ट्रेनों के स्टेशनों में किया गया बदलाव

    ट्रेन का नाम,                                                 परिवर्तित स्टेशन का नाम

    • संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस, आनंद विहार टर्मिनल (आठ व नौ सितंबर)
    • स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस, दिल्ली (आठ व नौ सितंबर)
    • बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (नौ व दस सितंबर)

    यह ट्रेनों के रूट में बदलाव

    1. छिंदवाड़ा-फिरोजपुर एक्सप्रेस : यह सात से दस सितंबर तक यह ट्रेन ओखला, हजरत निजामुद्दीन, नई दिल्ली, शकूर बस्ती होते हुए चलेगी।
    2. फिरोजपुर-छिंडवाड़ा एक्सप्रेस : यह ट्रेन आठ से दस सितंबर तक दिल्ली में नहीं रुकेगी। ट्रेन का ठहराव पटेल नगर और ओखला स्टेशन में होगा।
    3. हमसफर एक्सप्रेस : यह ट्रेन आठ सितंबर को बादली, पटेल नगर, ओखला स्टेशन में रुकेगी।

    इन ट्रेनों का अतिरिक्त ठहराव 

    नौ और दस सितंबर को हजरत निजामुद्दीन से रानी कमलापति भोपाल के मध्य चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस गाजियाबाद स्टेशन में रुकेगी। रानी कमलापति से नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस, होशियारपुर-छावनी एक्सप्रेस, झेलम एक्सप्रेस, अमृतसर-सियालदह एक्सप्रेस, मगध एक्सप्रेस, रांची-नई दिल्ली एक्सप्रेस, तेजस राजधानी एक्सप्रेस, अमृतसर-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस, अमृतसर-नांदेड़ एक्सप्रेस, इंदौर-नई दिल्ली एक्सप्रेस, कोटा-श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस।

    उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज जोन के हिमांशु शेखर ने बताया कि यात्रियों को दिक्कत न हो, इसके लिए प्रचार प्रसार किया जा रहा है। स्टेशनों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे। आरपीएफ और जीआरपी को सतर्क कर दिया गया है।