Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    ताजमहल फ्री देखने का चांस, बनाइये आगरा का प्रोग्राम; शाहजहां व मुमताज की असली कब्र देखने का मौका

    Updated: Sat, 03 Jan 2026 11:46 AM (IST)

    आगरा के ताजमहल में 15 से 17 जनवरी तक शाहजहां का तीन दिवसीय उर्स मनाया जाएगा। इस दौरान पर्यटकों को स्मारक में नि:शुल्क प्रवेश मिलेगा और तहखाने में स्थि ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    ताजमहल पर पर्यटक।

    जागरण संवाददाता, आगरा। मुगल शहंशाह शाहजहां का उर्स ताजमहल में 15 से 17 जनवरी तक मनाया जाएगा। तीन दिवसीय उर्स में पर्यटकों को स्मारक में निश्शुल्क प्रवेश मिलेगा। तहखाना में स्थित शाहजहां व मुमताज की कब्रें देखने का मौका पर्यटकों को मिलेगा। यह कब्रें केवल शाहजहां के उर्स में ही खुलती हैं। उर्स में गुस्ल, संदल और चादरपोशी की रस्में होंगी। उर्स में आकर्षण का केंद्र तीसरे दिन होने वाली चादरपोशी रहेगी। 

    उर्स में निश्शुल्क प्रवेश के साथ तहखाना में स्थित कब्रें खुलेंगी

    इस्लामिक हिजरी कैलेंडर के रजब माह की 25, 26 व 27 तारीख को शाहजहां का उर्स मनाया जाता है। इस बार यह तिथियां 15 से 17 जनवरी तक पड़ रही हैं। शाहजहां के उर्स की शुरुआत 15 जनवरी को दोपहर दो बजे गुस्ल की रस्म के साथ होगी। इसमें कब्रों को सुगंधित जल से स्नान कराया जाएगा। इसके साथ कुरानख्वानी, मिलादुनबी और मुशायरा होगा। 16 जनवरी को दोपहर दो बजे संदल की रस्म होगी। इसमें कब्रों पर चंदन का लेप लगाया जाएगा।

    taj mahal kalash

    तीन दिवसीय उर्स में गुस्ल, संदल और चादरपोशी की रस्में होंगी

    दिनभर मुख्य मकबरे पर कब्बाली गूंजेगी। 17 जनवरी को सुबह कुलशरीफ, कुरानख्वानी होगी। फातिहा पढ़ा जाएगा। दिनभर चादरपोशी के साथ पंखे चढ़ाए जाएंगे। फोरकोर्ट में लंगर बंटेगा। उर्स के पहले व दूसरे दिन दोपहर दो बजे से ताजमहल बंद होने तक और तीसरे दिन सुबह से शाम तक तहखाना में स्थित शाहजहां व मुमताज की कब्र्रें खुलेंगी। तहखाना में स्थित कब्रों पर ही उर्स की सभी रस्में की जाती हैं। इन्हें पर्यटकों के लिए केवल उर्स में खोला जाता है। उर्स में पहले व दूसरे दिन दोपहर दो बजे से और तीसरे दिन सुबह से स्मारक में भारतीय व विदेशी पर्यटकों को निश्शुल्क प्रवेश दिया जाता है।

    दक्षिणी गेट ताजमहल के बंद होने तक खोला जाए


    उर्स कमेटी ताजमहल के अध्यक्ष सैयद इब्राहिम हुसैन जैदी ने बताया कि एएसआइ की अधीक्षण पुरातत्वविद डॉ. स्मिथा एस. कुमार को उर्स के लिए ज्ञापन सौंपा गया है। उनसे अनुरोध किया गया है कि उर्स के दौरान दक्षिणी गेट ताजमहल के बंद होने तक खोला जाए। पिछले वर्ष उर्स में शाम पांच ही दक्षिणी गेट को बंद कर दिया गया था।

    मुख्य मकबरे पर मिलेगा निश्शुल्क प्रवेश

    ताजमहल में मुख्य मकबरे पर भीड़ प्रबंधन के लिए 10 दिसंबर, 2018 से 200 रुपये का अतिरिक्त टिकट लागू कर दिया गया था। विश्व धरोहर दिवस, अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस, योग दिवस समेत अन्य अवसरों पर जब पर्यटकों के लिए ताजमहल में प्रवेश निश्शुल्क होता है, तब भी मुख्य मकबरे पर 200 रुपये वाला टिकट लागू रहता है। उर्स में मुख्य मकबरे पर 200 रुपये का टिकट लागू नहीं होगा। उर्स में मुख्य मकबरे पर पर्यटकों को निश्शुल्क जाने का मौका मिलेगा।

    यह भी पढ़ें- आगरा में अब पोस्टपेड का जमाना खत्म, नए बिजली कनेक्शन के लिए स्मार्ट मीटर अनिवार्य

    यह भी पढ़ें- ऐसे नेता जिन्हें फरीदपुर की जनता ने लगातार दो बार जिताया, भाजपा विधायक प्रो. श्याम बिहारी ने एक दिन पहले मनाया था जन्मदिन