Akhilesh Yadav ने वृंदावन में मंदिरों के दर्शन कर खाई चाट, सरकार पर बोले- विकास के नाम पर कर दिया विनाश
Akhilesh Yadav उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का वृंदावन से जुड़ाव काफी पुराना है। रविवार को वृंदावन पहुंचे अखिलेश यादव ने मंदिरों के दर्शन किए। उन्होंने सरकार पर भी निशाना साधा।

आगरा, जागरण टीम। पूर्व सीएम अखिलेश यादव वृंदावन में पूरी तरह मस्ती में नजर आए। रंग जी मंदिर में दर्शन के बाद बाहर खड़े ठेल पर पहुंचे और चाट का आनंद लिया। चाट वाले से कहा कि चटनी में इमली क्यों नहीं डाली। फिर बोले, जब पेड़ नहीं बचे तो इमली कहां से आएगी।
अखिलेश यादव तीन घंटे रुके वृंदावन
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव दिल्ली से सैफई जाते हुए करीब तीन घंटे वृंदावन में रुके। चाट खाने के बाद अखिलेश ने लोगों का अभिवादन भी किया। सपा नेता संजय लाठर, द ब्रज फाउंडेशन के अध्यक्ष विनीत नारायण, भारत यादव, गया यादव, राजेंद्र फेरारी, अंक्रित वार्ष्णेय मौजूद रहे।
वृंदावन बचाओ संघर्ष समिति ने दिया ज्ञापन
वृंदावन बचाओ संघर्ष समिति ने पूर्व सीएम अखिलेश यादव से भजन कुटी में मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। इसमें कारिडोर के विरोध में विधानसभा में आवाज उठाने की मांग की। अखिलेश यादव ने आरोप लगाया
योगी सरकार हठधर्मिता दिखाते हुए बांकेबिहारी मंदिर क्षेत्र में कारिडोर बनाने पर तुली है। इससे सैकड़ों व्यापारियों की दुकान, लोगों के पुश्तैनी मकान तोड़े जाएंगे और हजारों ब्रजवासियों की रोजी-रोटी छिन जाएगी। तीर्थनगरी की कुंज गलियों, प्राचीन धरोहर एवं ब्रजवासियों की रोजी-रोटी बचाने की पूर्व सीएम से मांग की।
ये रहे मौजूद
गोविंद खंडेलवाल, जितेंद्र गौतम टीटूभैया, मुकेशकृष्ण शर्मा, मनीष गौतम, विष्णु गोला, डा. सचिन, हिमांशु गोस्वामी, आकाश गौतम, पुनीत वल्लभ गौतम, आकाश गौतम, गोपाल खंडेलवाल शामिल रहे।
बंगाल के श्रद्धालुओं का जाना हाल
जयपुर मंदिर में दर्शन को पहुंचे पूर्व सीएम अखिलेश यादव के सामने पश्चिम बंगाल से आए श्रद्धालुओं का दल नजर आया, तो उनके पास पहुंचे और हालचाल जाना। अखिलेश ने श्रद्धालुओं ने पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के पक्ष में मतदान करने की अपील की और अपनी ओर से श्रद्धालुओं का ख्याल रखने और सहूलियत देने के लिए मंदिर के प्रबंधक को पैसे भी दिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।