Police Encounter: मैनपुरी में दिनदहाड़े बदमाशों से भिड़ंत, एसओ की जैकेट में लगी गोली, पूर्व प्रधान निकला अपराधी
Mainpuri Police Encounter मुठभेड़ में लगी दो बदमाशों के पैर में गोली। मैनपुरी में विद्युत उपकेंद्र से कापर तार लूट के मामले में तलाश कर रही थी पुलिस। एक बदमाश पर था 25 हजार रुपये का इनाम 4.80 कुंतल तार बरामद

आगरा, जागरण टीम। यूपी के मैनपुरी जिले में रविवार दोपहर थाना एलाऊ क्षेत्र में पुुलिस से स्कार्पियो सवार बदमाशों की मुठभेड़ हो गई। दोनों बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए। बदमाशों के कब्जे से विद्युत उपकेंद्र से लूटा गया कापर का तार बरामद हुआ है। एक बदमाश 25 हजार रुपये का इनामी है। दोनों बदमाश फर्रुखाबाद के निवासी है।
रविवार दोपहर में पुलिस ने की थी चेकिंग
रविवार दोपहर मिली सूचना के बाद स्वाट प्रभारी विक्रम सिंह, एसओ एलाऊ सुनील भारद्वाज ने टीम के साथ एलाऊ क्षेत्र में गांव मेरापुर गुजराती के पास जा रही एक स्कार्पियाे की घेराबंदी की तो उसमें सवार बदमाश उतर कर फायरिंग करते हुए भागने लगे। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो दोनों बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए। दोनों ने अपना नाम सुखवीर निवासी गांव सुजातपुर थाना कंपिल फर्रुखाबाद और सतेंद्र यादव निवासी मेरापुर फर्रुखाबाद बताया।
एसपी सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची
जानकारी मिलते ही एसपी कमलेश दीक्षित कई थानाें की पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए। बदमाशों की कार से 4.80 कुंतल तार बरामद हुआ है। पकड़े गए सुखवीर पर एसपी ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। बरामद तार विद्युत उपकेंद्र मंछना से एक सप्ताह पहले लूटा गया था। लूट में शामिल रहे चार बदमाशों को पुलिस शनिवार को ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। एसपी ने बताया कि पकड़े गए बदमाश शातिर अपराधी है।
गांव का पूर्व प्रधान है पकड़ा गया सुखवीर
मुठभेड़ के बाद पकड़ा गया सुखवीर अपने गांव का पूर्व प्रधान है। दोनों ही बदमाश शातिर अपराधी है। इनका लंबा आपराधिक इतिहास है। कई जिलों में आपराधिक मामले दर्ज है।
एसओ की बुलेट प्रूफ जैकेट पर लगी गोली
मुठभेड़ के दौरान बदमाशों द्वारा चलाई गई गोली एसओ एलाऊ सुनील भारद्वाज के सीने पर लगी। इस दौरान वे बुलेट प्रूफ जैकेट पहने हुए थे। जिससे उनकी जान बच गई।
तार बेचने जा रहे थे ग्वालियर पकड़े गए दोनों बदमाशों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि विद्युत उपकेंद्र से लूटे गए तार में से उनके हिस्से में आए तार को बेचने के लिए वे ग्वालियर जा रहे थे।
दस हजार का इनामियां गिरफ्तार
स्वाट टीम और कोतवाली पुलिस ने फरार चल रहे 10 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित शहर निवासी एक नाबालिग किशोरी को बहला-फुसलाकर ले जाने के मामले में फरार चल रहा था। पकड़े गए आरोपित को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।