Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mainpuri में हृदय विदारक घटना, तालाब में डूबने से दो बहनों सहित तीन बालिकाओं की मौत

    By Abhishek SaxenaEdited By:
    Updated: Sun, 28 Aug 2022 04:34 PM (IST)

    Mainpuri जिले में रविवार को बड़ी घटना सामने आई। नहाते समय हुआ हादसा बालिकाओं की मौत से क्षेत्र में शोक। फर्रुखाबाद की निवासी हैं बालिकाएं कबाड़ा बीनकर गुजारा करता है परिवार। लोगों ने बताया कि बालिकाओं का परिवार काफी गरीब है।

    Hero Image
    मैनपुरी में तीन बालिकाओं की डूबने से मौत हो गई।

    आगरा, जागरण टीम। मैनपुरी में रविवार को हृदय विदारक घटना घटित हुई। नहाते समय तालाब में डूबने से दो बहनों सहित तीन बालिकाओं की मौत हो गई। घटना के बाद बालिकाओं के स्वजन का रो-रो कर बुरा हाल है। मरने वाली तीनों बालिकाओं का परिवार मूल रूप से फर्रुखाबाद का निवासी है। फर्रुखाबाद के थाना मऊ दरवाजा क्षेत्र के गांव कुइयापुर मढै़या निवासी रामलखन, गब्बर सिंह और अन्य कई लोग शहर में पावर हाउस रोड के पास झोपड़ी डालकर निवास कर रहे है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कबाड़ा बीनकर भरण-पोषण करते हैं परिवार

    ये लोग कबाड़ा बीनकर और मजदूरी कर अपना भरण- पोषण करते है। इन परिवारों के बच्चे भी कबाड़ बीनने का काम करते है। रविवार दोपहर एक बजे रामलखन की 11 वर्षीय पुत्री फूलवती, आठ वर्षीय जामवंती, गब्बर की 10 वर्षीय पुत्री खुशबू व अन्य बच्चे कबाड़ बीनते हुए खरपरी मार्ग पर अमन इंटरनेशनल स्कूल के पीछे पहुंचे। यहां बने पुराने गड्ढों ने बरसात में तालाब का रूप ले लिया है। सभी बच्चे इस तालाब में नहाने लगे।

    नहाते समय हुआ हादसा

    नहाते समय फूलमती, जामवंती, खुशबू डूबने लगी। यह देखकर अन्य बच्चों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। इस पर आसपास मौजूद लोग मौके पर पहुंच गए। पुलिस भी आ गई। तीनों बालिकाओं को तालाब से निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया। 

    ये भी पढ़ें...

    Kisan Samman Nidhi: मैनपुरी के 1.27 लाख किसानों के हाथ से जा सकता है 'सम्मान', 12वीं किश्त के लिए जरूरी है केवाइसी

    जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। कुछ देर बाद बालिकाओं के स्वजन भी अस्पताल पहुंच गए और तीनों की पहचान की। स्वजन का रो-रो कर बुरा हाल है। जानकारी मिलने पर एसपी कमलेश दीक्षित, एडीएम रामजी मिश्र व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

    पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता की मांग

    तीनों बालिकाओं की मौत के बाद क्षेत्र के लोग भी शोक में डूब गए है। क्षेत्र के लोगों ने पीड़ित परिवाराें को आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग है। एडीएम रामजी मिश्र ने बताया कि आर्थिक सहायता के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा जा रहा है।