Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kisan Samman Nidhi: मैनपुरी के 1.27 लाख किसानों के हाथ से जा सकता है 'सम्मान', 12वीं किश्त के लिए जरूरी है केवाइसी

    By Abhishek SaxenaEdited By:
    Updated: Sat, 27 Aug 2022 08:26 PM (IST)

    Kisan Samman Nidhi मैनपुरी में 359395 किसान केंद्र सरकार की पंजीकृत हैं। किसानों को हर साल तीन बार में छह हजार रुपये की मदद मिलती है। योजना में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए ई-केवाइसी में सुस्ती बरत रहे हैं।

    Hero Image
    Kisan Samman Nidhi हासिल करने वाले किसान इस काम को कराने में सुस्ती बरत रहे हैं।

    आगरा, जागरण टीम। मैनपुरी जिले में प्रधानमंत्री किसान निधि योजना के लिए 3.59 लाख किसान पंजीकृत हैं। योजना में घपला रोकने के लिए सरकार के निर्देश पर ई-केवाइसी कराने के साथ तहसीलों में भूलेख परीक्षण का काम हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2.31 लाख किसानों ने ही ई-केवाइसी कराई

    अब तक जिले के 2.31 लाख किसानों ने ही ई-केवाइसी कराया है। कृषि विभाग ने प्रधानों से सहयोग मांगा है, लेकिन काम गति पर नहीं आ सका है। अब ऐसे ई-केवाइसी नहीं कराने वाले किसानों के हाथ से निधि का सम्मान छिन सकता है, उनको योजना की 12 वीं किस्त मिलना मुश्किल है। इसके लिए कृषि विभाग ने जिले के 180 किसानों को पत्र लिखकर ग्राम पंचायत के ऐसे किसानों की ई-केवाइसी कराने को सहयोग को कहा, लेकिन इसे अभी ज्यादा प्राथमिकता नहीं मिल सकी है।

    केस-एक- ग्राम पंचायत सहन में 1859 किसान पीएम किसान सम्मान निधि को पंजीकृत हैं, लेकिन अभी तक इनमें से केवल 523 ने ही ई-केवाइसी कराई है।

    केस-दो- ग्राम पंचायत परौंखा के 1498 किसनों को पीएम किसान सम्मान निधि मिलती है। ई-केवाइसी कराने में केवल यहां के 543 किसानों ने ही सक्रियता दिखाई, बाकी सुस्ती में है।

    केस- तीन- अंजनी ग्राम पंचायत में 1700 किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि मिलती है, लेकिन यहां के किसान ई-केवाइसी कराने में पीछे हैं। अब तक केवल 897 किसानों ने इसे पूरा कराया है।

    केस-चार- करीमगंज ग्राम पंचायत में 2577 किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त मिलती है। यहां के केवल 1025 किसानों ने ही अभी तक ई-केवाइसी कराया है।

    तहसील- पंजीकृत किसान- ई-केवाइसी किसान- नहीं कराने वाले

    भोगांव- 131135- 93430- 37705 करहल- 67637- 44391- 23240 मैनपुरी- 160629-231418-127977

    सरकार के निर्देश के बाद योजना में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए पंजीकृत किसानों का ई-केवाइसी कराया जा रहा है। प्रधानों को भी सहयोग के लिए पत्र लिखे गए हैं। 12 वीं किस्त उन्हीं किसानों को मिल सकेगी, जो ई-केवाइसी पूरा कराएंगे।- डीवी सिंह, उप निदेशक कृषि।  

    ये भी पढ़ें...

    Agra सचिन चौहान हत्याकांड: दो करोड़ रुपये के लिए अपहरण, पीपीई किट पहनकर जलाया, अब लगी गैंगस्टर, पढ़िए अब तक का घटनाक्रम