Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Agra News: साहिल ने दिव्यांशु बनकर नाबालिग को फंसाया, होटल में लूटी इज्जत, कार धाेने वाला इंस्टा पर बना रईस

    Agra Crime News In Hindi Love Jihad Case साहिल इंस्टाग्राम पर गैराज में धुलने के लिए आने वाली गाड़ियों के साथ फोटो खिंचाकर अपलोड करता था। कई भाजपा नेताओं के साथ भी उसने फोटो भी अपलोड किए था। किशोरी को ब्लैकमेल कर मिली रकम से उसने आइफोन तक ले लिया था। जब तक किशोरी को पता चला तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

    By Yashpal SinghEdited By: Abhishek SaxenaUpdated: Mon, 04 Sep 2023 07:38 AM (IST)
    Hero Image
    साहिल ने दिव्यांशु बनकर की कारोबारी की बेटी से दोस्ती, डेटिंग पर दुष्कर्म

    आगरा, जागरण संवाददाता। गैराज में कार धुलने वाला साहिल इंटरनेट मीडिया पर रईस बन गया। उसने इंस्टाग्राम और फेसबुक पर दिव्यांशु अग्रवाल नाम से अकाउंट बनाकर महंगी कारों के साथ तस्वीरें पोस्ट की। इसके जरिए उसने कपड़ा कारोबारी की बेटी से दोस्ती कर ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डेटिंग पर बुलाकर उसने बेहोश कर दुष्कर्म किया और वीडियो भी बना लिया। वीडियो प्रसारित करने की धमकी देकर उसने कारोबारी की बेटी को ब्लैकमेल किया और उससे 10 लाख रुपये और गहने हड़प लिए। कारोबारी द्वारा अभियोग दर्ज कराने के बाद आरोपित को जेल भेज दिया है।

    सोशल मीडिया था लड़की का अकाउंट

    छत्ता क्षेत्र के एक कपड़ा कारोबारी की 17 वर्षीय बेटी का इंस्टाग्राम और फेसबुक पर अकाउंट है। न्यू आगरा क्षेत्र में रहने वाले साहिल ने इंस्टाग्राम पर दिव्यांशु अग्रवाल नाम से अकाउंट बनाकर कारोबारी की बेटी से दोस्ती कर ली। 21 दिसंबर 2020 को युवक ने किशोरी को डेटिंग के लिए कमला नगर स्थित एक होटल में बुलाया। वहां उसने किशोरी को काफी पिला दी। इसके बाद किशोरी को चक्कर आने लगे।युवक उसे होटल के कमरे में ले गया। वहां बेहोशी की हालत में उसके साथ दुष्कर्म किया और फोटो व वीडियो बना लिए। बाद में किशोरी को वीडियो और फोटा दिखाकर ब्लैकमेल करने लगा।

    तीन साल से कर रहा था शाेषण

    जनवरी 2021 में उसे सदर क्षेत्र के एक होटल में ले गया। वहां भी उसके साथ दुष्कर्म किया। तीन साल से वह किशोरी का शारीरिक शोषण कर रहा है। वीडियो प्रसारित करने की धमकी देकर उसने किशोरी से दस लाख रुपये और घर में रखे गहने मंगवाकर वह भी हड़प लिए।आरोपितों ने मतांतरण कराने की कोशिश भी की। घर से गहने और कैश गायब होने पर स्वजन को शक हुआ। कारोबारी ने छोटी बेटी से पूछताछ की।वह फूट-फूटकर रोने लगी और पूरी घटना बताई।

    पिता ने बजरंगदल के प्रांत संयोजक दिग्विजयनाथ तिवारी से संपर्क किया।उन्हें अपनी पीड़ा बताई। छानबीन में पूरी घटना सामने आ गई। बजरंगदल पदाधिकारियों के साथ थाना छत्ता पहुंचे कारोबारी ने अभियोग पंजीकृत करा दिया। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया।

    डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय ने बताया कि आरोपित के खिलाफ दुराचार, रंगदारी, आइटी एक्ट, जहरखुरानी, धोखाधड़ी और पाक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। उसकी मां को नामजद किया गया है।

    आरोपित की मां ने मतांतरण कराने का प्रयास

    पुलिस के अनुसार शातिर साहिल कारोबारी की बेटी से जेवर हड़पने के बाद मां को देता था। उसने मां से भी मुलाकात कराई थी। आरोप है कि असलियत सामने आने पर आरोपित की मां ने कारोबारी की बेटी का मतांतरण का प्रयास भी किया। प्राथमिकी में आरोपित के साथ उसकी मां रुकसाना को नामजद किया है। पुलिस उसकी भूमिका की जांच कर रही है।

    भाजपा नेताओं के साथ फोटो किए अपलोड

    आरोपित 27 वर्षीय साहिल बेहद शातिर है। गैराज में धुलाई के लिए आने वाली नई-नई कारों के साथ फोटो खींचकर इंस्टाग्राम पर अपलोड कर देता था। उसने कई भाजपा नेताओं के साथ भी फोटो भी अपलोड किए थे। सूत्रों के अनुसार साहिल ने पहले कारोबारी की बड़ी बेटी को जाल में फंसाने का प्रयास किया। सफलता न मिलने पर उसने कारोबारी की छोटी बेटी को जाल में फंसाया। जब तक किशोरी को पता चला, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। किशोरी को ब्लैकमेल कर मिली रकम से उसने आइफोन तक ले लिया था।

    पहले भी शिकार हुई हैं किशोरी और युवतियां

    किशोरी और युवतियां पहले भी इंटरनेट मीडिया पर झांसे में फंस चुकी हैं। नाम बदलकर युवक दोस्ती करते हैं। इसके बाद दुष्कर्म और मतांतरण कर शादी भी कर लेते हैं। शाहगंज थाने में पिछले दिनों इसी तरह का मामला सामने आया। इसमें स्वजन ने अभियोग पंजीकृत कराया। आरोपित अभी तक गिरफ्तार नहीं हुआ है। छह माह पहले हरीपर्वत और रकाबगंज थाना क्षेत्र में भी इस तरह की घटनाएं हुई थीं।

    गूगल फैमिली लिंक से जोड़े बच्चों के मोबाइल

    अगर बच्चे को मोबाइल देना जरूरी है तो उस पर पेरेंटल कंट्रोल रखें। गूगल फेमिली लिंक के माध्यम से बच्चे के मोबाइल को अपने से लिंक कर लें। समय-समय पर मानीटरिंग करते रहे। बच्चों को यह समझाएं कि वर्चुअल दुनिया में दिखने वाली हर कंटेंट सही नहीं है। डा. रक्षित टंडन, साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट