आगरा की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था: नर्स ने आने से किया इनकार, दो घंटे तक प्रसव पीड़ा से कराहती रही महिला
आगरा के रुनकता प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक गर्भवती महिला दो घंटे तक प्रसव पीड़ा से कराहती रही पर उसे इलाज नहीं मिला। नर्स के आने से इनकार करने पर पति उसे बिचपुरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गया उसे प्रसव हुआ। सुबह 515 बजे पहुंचने पर स्वास्थ्य केंद्र बंद था और ड्यूटी पर नर्स मौजूद नहीं थी। सीएमओ ने मामले में सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

जागरण संवाददाता, आगरा। Agra News: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, रुनकता पर सोमवार सुबह दो घंटे तक गर्भवती प्रसव पीड़ा से कराहती रही। दो घंटे तक नर्स नहीं आई, फोन करने पर स्वास्थ्य केंद्र पर आने से इनकार कर दिया। ऑटो से गर्भवती को पति सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बिचपुरी लेकर पहुंचा, वहां पहुंचने के कुछ देर बाद ही प्रसव हो गया।
गांव अकबरा के रहने वाले संदीप अपनी पत्नी को प्रसव पीड़ा होने पर सुबह 5.15 बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, रुनकता लेकर पहुंचे। स्वास्थ्य केंद्र का ताला लगा हुआ था, केंद्र के बगल के घर में महिला कर्मचारी रहती थी उसने केंद्र खोला और गर्भवती को बेड पर लिटा दिया।
स्वास्थ्य केंद्र पर दो घंटे तक कराहती रही गर्भवती
स्वास्थ्य केंद्र पर रात आठ से सुबह आठ बजे तक नर्स की ड्यूटी थी लेकिन नर्स केंद्र पर मौजूद नहीं थी। संदीप का कहना है कि महिला कर्मचारी ने नर्स को फोन किया, उन्होंने आने से इन्कार कर दिया। इसके बाद संदीप ने भी फोन किया लेकिन नर्स नहीं आई। करीब दो घंटे तक इंतजार करने के बाद आटो से प्रसव पीड़ा से कराहती गर्भवती को सीएचसी बिचपुरी लेकर पहुंचे, वहां कुछ देर बाद ही प्रसव हो गया। सीएमओ डा. अरुण श्रीवास्तव का कहना है कि इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।