Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Police Encounter: कॉपर चोरों से आगरा पुलिस की मुठभेड़, पांच गिरफ्तार; भारी मात्रा में तांबा बरामद

    Updated: Tue, 22 Jul 2025 09:22 AM (IST)

    आगरा के खेरागढ़ क्षेत्र में पुलिस और कॉपर चोरों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें दो बदमाश घायल हो गए और कुल पांच गिरफ्तार किए गए। एसीपी खेरागढ़ इमरान अहमद ने बताया कि पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध बोलेरो पिकअप को रोकने का प्रयास किया जिसके बाद मुठभेड़ हुई।

    Hero Image
    प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, आगरा। खेरागढ़ क्षेत्र में बीती देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। दोनों ओर से हुई फायरिंग में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है। कुल पांच बदमाश गिरफ्तार किए गए हैं। घायल बदमाशों को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है। बदमाशों के कब्जे से 132 किलो कापर वायर, दो अवैध तमंचे, सात खोखा कारतूस, तीन जिंदा कारतूस (.315 बोर) और बोलेरो पिकअप वाहन बरामद किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोलीबारी में पुलिसकर्मी बाल−बाल बचे

    एसीपी खेरागढ़ इमरान अहमद ने बताया कि को पुलिस चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध बोलेरो पिकअप को रोकने का प्रयास किया गया। पुलिस को देखकर पिकअप सवार बदमाश भागने लगे और पीछा करने पर पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। बदमाशों की गोलीबारी में पुलिस बाल-बाल बची।

    आत्मरक्षा में पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों सैयां के दीवान और साहूकार के पैर में गोली लगी है। इनके तीन साथियों मुकेश ,अजीत और शिशुपाल को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है ।प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह गिरोह पूर्व में भी ट्रांसफॉर्मर से तेल और तार चोरी की घटनाओं में संलिप्त रहा है।

    फोरेंसिक टीम ने मौके पर जुटाए साक्ष्य

    घटना की सूचना मिलते ही फील्ड यूनिट और फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए। पकड़े गए सभी आरोपियों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। 

    ये भी पढ़ेंः Illegal Conversion Racket: कनेक्टिंग रिवर्ट ग्रुप से अपना नेटवर्क बढ़ा रहा था गिरोह, इंस्टाग्राम के जरिए युवा थे टारगेट

    Illegal Conversion Racket: टॉपर रही है मतांतरण का पाठ पढ़ाने वाली साइमा, कोचिंग में थीं जम्मू की छात्राएं