Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या सीमा हैदर नोएडा के फार्म हाउस पर है? पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल ने चलाई वीडियो, यूपी में शिकायत

    Seema Haider News Update पूर्व अध्यक्ष अशफाक सैफी ने पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल पर भ्रामक जानकारी प्रसारित करने का आरोप लगाया हैl पूर्व अध्यक्ष अशफाक सैफी ने पुलिस आयुक्त से इसकी शिकायत शिकायत की है। उनका कहना है कि इस साजिश की जांच की जाए। पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार ने इस मामले की जांच साइबर क्राइम सेल से कराने के लिए कही है।

    By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Mon, 05 May 2025 07:45 AM (IST)
    Hero Image
    सीमा हैदर की फाइल फोटो का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, आगरा। राज्य अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष्र अशफाक सैफी के साथ सीमा हैदर का नाम जोड़ने का मामला सामने आया है। कथित पाकिस्तानी यू्ट्यूब चैनल पर पूर्व अध्यक्ष एवं भाजपा नेता द्वारा सीमा हैदर को अपने यहां शरण देने की जानकारी प्रसारित की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सैफी ने इंटरनेट मीडिया के माध्यम से बदनाम करने एवं झूठी जानकारी प्रसारित करने पर यूट्यूब चैनल के विरुद्ध कार्रवाई के लिए पुलिस आयुक्त से शिकायत की है।

    भाजपा नेता अशफाक सैफी।

    भ्रामक वीडियो प्रसारित करने का आरोप

    जगदीशपुरा के रहने वाले राज्य अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष अशफाक सैफी ने बताया रविवार को उन्हें इंटरनेट मीडिया के माध्यम से पता चला कि एक पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल सच बात पर एक व्यक्ति द्वारा उनके विरुद्ध झूठा, भ्रामक वीडियो प्रसारित किया गया है। जिसमें उनका नाम पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर से जोड़ते हुए तथ्यहीन दावे किए गए हैं। जिसमें कहा जा रहा है कि सीमा हैदर को उनके नोएडा स्थित फार्म हाउस पर रखा गया है। जबकि वहां पर उनका कोई फार्म हाउस नहीं है। यूट्यूब चैनल ने उनका फोटो भी प्रसारित किया।

    साजिश का हिस्सा बताया

    अशफाक सैफी ने बताया कि वक्फ संबधी मुद्दों पर समर्थन व्यक्त करने के बाद से इंटरनेट मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर कट्टरपंथी तत्वों द्वारा उन्हें लक्ष्य किया जा रहा है। आशंका जताई कि प्रसारित उक्त वीडियो भी इसी साजिश का हिस्सा हो सकता है।

    अशफाक सैफी ने बताया कि मामले में पुलिस आयुक्त दीपक कुमार से शिकायत की है। पुलिस आयुक्त ने प्रसारित भ्रामक वीडियो की साइबर क्राइम सेल से जांच कराने को कहा है।

    ये भी पढ़ेंः शर्मनाक! सर्राफ की हत्या के बाद सोने की दो अंगूठियां चोरी, बेटे ने पोस्टमार्टम हाउस पर चुराने का लगाया आरोप

    ये भी पढ़ेंः UP Weather Update: यूपी के मौसम में बदलाव, कई जिलों में तेज हवा संग बारिश-वज्रपात के आसार