Move to Jagran APP

Murder In Mosque: हत्यारे तक पहुंची आगरा पुलिस, मृतका की बेटी बोली- 'ऐसे हैवान को फांसी की सजा मिलनी चाहिए'

Agra Crime News In Hindi मस्जिद में हत्याकांड के पर्दाफाश के करीब पहुंची आगरा पुलिस। ताज पूर्वी गेट के पास मस्जिद में हुई थी महिला की हत्या। संदिग्ध आगरा कॉलेज का छात्र है। उससे पूछताछ में पुलिस को हत्याकांड से जुड़े अहम जानकारी मिली है। जिसकी मदद से वह पर्दाफाश के करीब पहुंच गई है। पुलिस ने सीसीटीवी से उसके खिलाफ साक्ष्य तलाशे हैं।

By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Published: Wed, 22 May 2024 08:54 AM (IST)Updated: Wed, 22 May 2024 08:54 AM (IST)
Agra News: इसी मस्जिद में महिला की हत्या।

जागरण संवाददाता, आगरा। ताजमहल के पूर्वी गेट के पास मस्जिद में रविवार को महिला की हत्या के पर्दाफाश के करीब पुलिस पहुंच गई है। पुलिस ने हत्या के मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक युवक को हिरासत में लिया है। वह आगरा कालेज का छात्र है। उससे पूछताछ में कई अहम जानकारी सामने आई हैं। जिससे पुलिस सनसनीखेज हत्याकांड के पर्दाफाश के करीब पहुंच गई है। वह हत्याकांड का कारण जानने के साथ ही उससे जुड़े साक्ष्य जुटा रही है।

ताज पूर्वी गेट से नगला पैमा जाने वाले मार्ग पर पुलिस बैरियर से 100 मीटर की दूरी पर लकड़हारा मस्जिद है। रविवार की दोपहर मस्जिद में 38 वर्षीय महिला का खून से लथपथ अर्धनग्न हालत में शव मिला था। हत्यारे ने बेरहमी से भारी पत्थर से सिर कुचल दिया था। महिला का शव जिस अवस्था में मिला, उसके साथ दुष्कर्म की आशंका है। महिला के पर्स में मिले बिल्लोचपुरा के आमिर के घर पुलिस पहुंची थी। वहां से महिला का नाम-पता हासिल कर उसके घर तक पहुंची थी।

सीसीटीवी से मिला संदिग्ध

पुलिस ने नगला पैमा स्थित पुलिस बैरियर के आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाले थे। इसमें महिला सुबह साढ़े नौ बजे संदली मस्जिद से निकलती दिखाई दी थी। यहां से 150 मीटर दूर लकड़हारा मस्जिद में उसका शव मिला था। फुटेज से शक के दायरे में आए खैराती टोला के युवक को पुलिस ने पकड़ा है। संदिग्ध आगरा कॉलेज का छात्र है। उससे पूछताछ में पुलिस को हत्याकांड से जुड़े अहम जानकारी मिली है। जिसकी मदद से वह पर्दाफाश के करीब पहुंच गई है।

घटनास्थल को किया सील

पुलिस ने घटनास्थल मस्जिद से साक्ष्य जुटाने के लिए उसे सील कर दिया था। संदिग्ध से पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर वह घटनास्थल के अलावा अन्य जगहों से साक्ष्यों को जुटा रही है। डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय ने बताया हत्याकांड के पर्दाफाश के करीब पहुंच गई है। पुलिस को हत्याकांड से संबंधित अहम साक्ष्य मिले हैं।

ये भी पढ़ेंः बिना कैश व्यापार! क्या है पर्ची सिस्टम और कैसे डिपेंड है जूता बिजनेस, आगरा में रामनाथ के यहां मिलीं 30 करोड़ की पर्चियां

मोबाइल की कॉल डिटेल से मिला सुराग

पुलिस ने फुटेज के आधार पर संदिग्ध को पकड़ा है। इसके अलावा उसने महिला के मोबाइल की काल डिटेल निकाली। इसमें कई लोगों के नंबर थे, इससे भी पुलिस को सुराग मिला। मंगलवार को पुलिस ने महिला की बेटी आैर भाई से विस्तृत जानकारी ली।काल डिटेल में आए मोबाइल नंबरों के बारे में पूछा। परिवार के लोग इनमें कई नंबरों के बारे में नहीं जानते थे। स्वजन का कहना था कि महिला मस्जिद में सफाई के लिए जाते समय मोबाइल घर पर ही छोड़ जाती थीं। वह मोबाइल पर भी लोगों से बहुत कम बातचीत करती थीं। इसलिए वह इन नंबरों के बारे में नहीं जानते हैं।

ये भी पढ़ेंः Agniveer Rally: यूपी के 12 जिलों के युवाओं के लिए खुशखबरी, अग्निवीर भर्ती रैली की तारीख घोषित, यहां पढ़ें हर अपडेट

बेटी बोली दुष्कर्म के बाद हुई मां की हत्या

मंगलवार को थाने पहुंची महिला की बेटी का कहना था कि मां की दुष्कर्म के बाद हत्या की गई है। शव जिस अवस्था में वह इस बात की गवाही दे रहा था कि मां के साथ हैवानियत हुई है। बेटी मंगलवार शाम को परिवार के साथ थाने गई थी। वहां पर मौजूद लोगों से मां के साथ हुई हैवानियत को बयां करते हुए बिलख उठी। बेटी का कहना था कि ऐसे हैवान को फांसी की सजा मिलनी चाहिए। 


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.