Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Agniveer Rally: यूपी के 12 जिलों के युवाओं के लिए खुशखबरी, अग्निवीर भर्ती रैली की तारीख घोषित, यहां पढ़ें हर अपडेट

    Updated: Wed, 22 May 2024 08:24 AM (IST)

    Agniveer Recruitment Rally News एकलव्य स्टेडियम में 14 जुलाई से होगी अग्निवीर भर्ती रैली। पिछले साल दिसंबर में अग्निवीर भर्ती रैली एकलव्य स्टेडियम में हुई थी। रैली में 13 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए थे। सेना भर्ती कार्यालय द्वारा एकलव्य स्टेडियम के आसपास दलालों से बचने की अपील की जाएगी। पोस्टर भी चपकाए जाएंगे। साथ ही सादी वर्दी में सेना के जवान बाहर तैनात रहेंगे।

    Hero Image
    यूपी के 12 जिलों के युवाओं के लिए खुशखबरी, अग्निवीर भर्ती रैली की तारीख घोषित, यहां पढ़ें हर अपडेट

    जागरण संवाददाता, आगरा। सेना भर्ती कार्यालय, आगरा ने अग्निवीर भर्ती रैली की तारीख घोषित कर दी है। आगरा सहित 12 जिलों की भर्ती रैली 14 जुलाई से एक अगस्त तक एकलव्य स्टेडियम में होगी। इस रैली में आनलाइन लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थी ही भाग ले सकेंगे। रैली के चलते स्टेडियम के सामने की एक लेन को बंद रखा जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस साल जुलाई में रैली होगी। इसकी शुरुआत 13 जुलाई की रात 12 बजे से हो जाएगी। अभ्यर्थियों को 100-100 के ग्रुप में बांटा जाएगा। प्रत्येक अभ्यर्थी को चेस्ट नंबर दिया जाएगा। दस्तावेजों की जांच के बाद 1600 मीटर की दौड़ होगी। यह दौड़ पांच से सात मिनट में पूरी करनी होगी। सफल अभ्यर्थियों का शारीरिक परीक्षण होगा। इसमें चेस्ट, हाइट, बीम, लंबी कूद, जिग-जैग शामिल है। एकलव्य स्टेडियम में यह रैली 14 जुलाई से एक अगस्त तक होगी।

    नहीं घोषित हुआ परिणाम

    सेना भर्ती कार्यालय द्वारा आनलाइन लिखित परीक्षा कराई गई है। अभी इस परीक्षा का परिणाम घोषित नहीं किया गया है। परीक्षा में एक लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे।

    ये भी पढ़ेंःIT Raid: आगरा में जूता कारोबारियों के घर मिला करोड़ों का 'खजाना', 81 घंटे... 100 अफसर और बरामद हुई अकूत दौलत

    सिटी बसों का होगा संचालन

    एकलव्य स्टेडियम से दर्जनभर सिटी बसों का संचालन किया जाएगा। यह बसें अभ्यर्थियों के लिए होंगी। स्टेडियम से आइएसबीटी, ईदगाह और बिजलीघर, कैंट और फोर्ट रेलवे स्टेशन के लिए सिटी बसों का संचालन किया जाएगा।

    25 दिनों तक बंद रहेगा स्टेडियम 

    अग्निवीर भर्ती रैली के चलते एकलव्य स्टेडियम 25 दिनों तक बंद रहेगा। जल्द ही तारीख की घोषणा की जाएगी।

    इन जिलों के अभ्यर्थी होंगे शामिल

    आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, हाथरस, ललितपुर, झांसी, एटा, इटावा, अलीगढ़, कासगंज, जालौन जिलों के सभी तहसीलों के अभ्यर्थी शामिल होंगे। प्रत्येक तहसील के अभ्यर्थियों को अलग-अलग दिन आवंटित किए गए हैं।

    अभ्यर्थी जरा ध्यान दें 

    • स्टेडियम के गेट पर अभ्यर्थियों की जांच होगी। मोबाइल अपने साथ नहीं लेकर जा सकेंगे।
    • प्रत्येक अभ्यर्थी को दस्तावेज अपने साथ रखना होगा।
    • अभ्यर्थी अपने साथ कुछ भी नहीं लेकर प्रवेश कर सकेंगे।

    रैली में यह होंगे इंतजाम

    • - एकलव्य स्टेडियम के भीतर और बाहर आधा दर्जन एंबुलेंस की तैनाती रहेगी। दवाएं और पैरामेडिकल स्टाफ पर्याप्त होगा।
    • - स्टेडियम के भीतर और बाहर दो दर्जन सीसीटीवी कैमरे बनाए जाएंगे। स्टेडियम परिसर में कंट्रोल रूम बनेगा।
    • - स्टेडियम के आसपास आठ मोबाइल टायलेट होंगे। यह कार्य नगर निगम की टीम करेगी।
    • - पीने के पानी की व्यवस्था के लिए आधा दर्जन टैंकर खड़े किए जाएंगे। यह कार्य जल संस्थान द्वारा किया जाएगा।
    • - स्टेडियम के भीतर और बाहर साफ सफाई के लिए दो दर्जन कर्मचारियों को लगाया जाएगा।

    ये भी पढ़ेंः बिना कैश व्यापार! क्या है पर्ची सिस्टम और कैसे डिपेंड है जूता बिजनेस, आगरा में रामनाथ के यहां मिलीं 30 करोड़ की पर्चियां

    एकलव्य स्टेडियम में 14 जुलाई से एक अगस्त तक अग्निवीर भर्ती रैली होने जा रही है। रैली में आगरा सहित प्रदेश के 12 जिलों के आनलाइन परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थी भाग लेंगे। अभ्यर्थियों को दिक्कत न हो, इसके लिए विशेष इंतजाम किए जाएंगे। कर्नल रिश्मा सरीन, निदेशक सेना भर्ती कार्यालय, आगरा