Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्षत्रिय करनी सेना का ऐलान: 'MP रामजीलाल सुमन को माफी नहीं, मिले सजा'; 12 को रक्त महास्वाभिमान सम्मेलन

    Updated: Tue, 08 Apr 2025 10:18 AM (IST)

    Agra News सांसद रामजी लाल सुमन को माफी नहीं बल्कि संविधान के अनुसार सजा मिलनी चाहिए। क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज शेखावत ने यह बात कही। उन्होंने आगरा में राणा सांगा की जयंती पर आयोजित होने वाले रक्त महास्वाभिमान सम्मेलन की तैयारियों का जायजा लिया और विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों से मुलाकात की। सम्मेलन 12 अप्रैल को कुबेरपुर के पास गढ़ी रामी में होगा।

    Hero Image
    गढ़ी रामी में बैठक करते क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. राज शेखावत व मौजूद अन्य। सौ. संस्था

    जागरण संवाददाता, आगरा। Agra News: क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज शेखावत ने कहा कि सांसद रामजी लाल सुमन को अब माफी का सवाल नहीं है, उन्हें संविधान के अनुसार सजा मिले। सोमवार को गढ़ी रामी पहुंचे राज शेखावत ने यह बात मीडिया से कही। राणा सांगा की 12 अप्रैल को जयंती पर रक्त महास्वाभिमान सम्मेलन की तैयारियों का जायजा लिया। विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर शामिल होने की अपील की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करणी सेना के पदाधिकारियों ने कार्यक्रम की अनुमति के लिए पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की। क्षत्रिय करणी सेना की ओर से 12 अप्रैल राणा सांगा की जयंती पर रक्त महास्वाभिमान सम्मेलन का एलान किया है। कार्यक्रम का आयोजन कुबेरपुर के पास गढ़ी रामी में किया जाएगा। सोमवार को आगरा पहुंचे क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुबह करीब 11 बजे गढ़ी रामी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे।

    आगरा में प्रदर्शन के समय का फोटो। फाइल

    कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण

    कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करने के साथ ही कहां पंडाल लगेगा, पार्किंग कहां होगी व वहां पहुंचने के रास्तों को देखा। उन्होंने कहा कि एक्सप्रेस-वे के पास कार्यक्रम स्थल होने से लोगों को आने-जाने में सहूलियत होगी। इस दौरान उन्होंने क्षत्रिय महासभा के साथ ही अन्य संगठनों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने सपा सांसद रामजीलाल सुमन की ओर से राणा सांगा पर की गई टिप्पणी पर नाराजगी जताई। कहा, राणा सांगा के सम्मान में लोग बड़ी संख्या में रक्त महास्वाभिमान सम्मेलन हिस्सा लें।

    इस दौरान अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष हरिशंकर जशावत ने कहा, आगरा के सभी क्षत्रिय संगठन एकजुट हो चुके हैं। 12 अप्रैल को मिलकर राणा सांगा की जयंती मनाएंगे। इस दौरान भाकियू भानु के ब्रजमोहन सिंह आदि मौजूद रहे। 

    ये भी पढ़ेंः सांसद जियाउर्रहमान बर्क को बताना होगा, 24 नवंबर को कहां थे? आज पुलिस के सवालों से होगा आमना-सामना

    ये भी पढ़ेंः Banke Bihari Mandir: आज से जगमोहन में बैठकर फूल बंगला में दर्शन, बांकेबिहारी मंदिर का ये है समय

    रक्त स्वाभिमान महासम्मेलन को एकजुट होकर बनाएंगे सफल

    कुबेरपुर के गढ़ी रामी में 12 अप्रैल को रक्त स्वाभिमान महासम्मेलन को सफल बनाने के लिए क्षत्रिय समाज की बैठक सोमवार को राजपुर चुंगी में हुई। इसमें सभी से एकजुट होकर सम्मेलन को सफल बनाने की अपील की गई। राज शेखावत, संगीता विसन, दिलीप सिंह चौहान, गौरीशंकर सिकरवार, हरीशंकर जसावत, अनिल चौहान, देवेंद्र सिंह सिसौदिया, धनसिंह तोमर, भंवर सिंह चौहान आदि मौजूद रहे।