Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Wedding Scam: लुटेरी दुल्हन से शादी रचाने के लिए किसने रची साजिश? पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

    Updated: Sat, 17 May 2025 09:32 AM (IST)

    Luteri Dulhan Update News आगरा में एत्माद्दौला क्षेत्र में एक दुल्हन शादी की रात गहने और नकदी लेकर फरार हो गई। पुलिस को शक है कि इस साजिश का मास्टरमाइंड अधिवक्ता जेपी धाकरे है जिसने पैसों का लालच देकर अन्य लोगों को शामिल किया। रिंकू नामक व्यक्ति से 1.20 लाख रुपये लेकर शादी कराई गई थी। पुलिस जल्द ही और खुलासे करेगी।

    Hero Image
    लुटेरी दुल्हन की शादी के दौरान की फाइल फोटो।

    जागरण संवाददाता, आगरा। एत्माद्दौला क्षेत्र में शादी की रात दूल्हा और ससुरालियों को दूध में नशीला पदार्थ मिलाकर गहने नकदी लेकर फरार हुई दुल्हन की तलाश में पुलिस ताबड़तोड़ दबिश दे रही है। मामले में पुलिस साजिश का मास्टरमाईंड बिचौलिया अधिवक्ता जेपी धाकरे को मान रही है। जांच में अन्य सभी आरोपितों को रुपयों का लालच देकर बुलाने की बात सामने आई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एत्माद्दौला के सतीनगर के रिंकू ठेल पर पेटीज बेचते हैं। चार मई को बिचौलिया ट्रांसयमुना फेस टू के अधिवक्ता जयप्रकाश उर्फ जेपी धाकरे ने 1़.20 लाख रुपये लेकर नगला पदी के मंदिर में रिंकू का विवाह कराया था। दुल्हन का नाम मिर्जापुर की अंतिमा बताया था। शादी के दौरान उसके कथित मामा रामरतन, फूफा यादराम और बुआ भी मौजूद थे। रात में दुल्हन ने सबकाे नशीला पदार्थ मिला दूध पिलाकर बेहोश कर दिया। घर से गहने और 1.30 लाख की नकदी लेकर फरार हो गई थी।

    मां कुसुमा ने बताया कि जेपी धाकरे से पूर्व में एक रिश्तेदार के मुकदमे के चक्कर में मुलाकात हुई थी। उसके कहने पर शादी के लिए दोनों ओर का खर्च देने को तैयार हो गए। दुल्हन के भागने के बाद वकील से बात की तो पहले उसने दूसरी शादी कराने को कहा। पुलिस ने सुनवाई नहीं की।

    दुल्हन का आधार कार्ड नकली निकला

    विधायक धर्मपाल सिंह ने मदद की तो मुकदमा दर्ज किया गया। दुल्हन का आधार कार्ड नकली निकला है। उसके मामा रामरतन को फोन किया तो उसने बताया कि उसे अधिवक्ता ने 10 हजार रुपये का लालच देकर गरीब लड़की का मामा बनने को कहा था,लेकिन सिर्फ 500 रुपये दिए। कथित फूफा यादराम का काल आया। उसने लड़की के बारे में बात की। उसके द्वारा ले जाई गई रकम की जानकारी ली।

    वकील को दिए रुपयों की पूछा

    वकील को दिए रुपयों की पूछा। वकील द्वारा 60 हजार देने की तय करने के बाद रुपये न देने के बारे में बताया। शादी के दौरान पंडित भी संदिग्ध लग रहा था।

    इंस्पेक्टर देवेंद्र दुबे ने बताया कि जांच में आरोपित अधिवक्ता ही मास्टरमाइंड प्रतीत हो रहा है। उसकी तलाश की जा रही है। पुलिस जल्द आरोपित को गिरफ्तार कर पूरी घटना का पर्दाफाश करेगी।

    ये भी पढ़ेंः मथुरा में बड़ा खुलासा: दो ईंट भट्ठों पर काम करते हुए 90 बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, मच गई खलबली


    ये भी पढ़ेंः 'दुश्मन देश की तारीफ करना अपराध इंटरनेट मीडिया पोस्ट से रहें दूर', दरगाह आला हजरत के प्रमुख सुब्हानी मियां का संदेश