Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Agra: फेसबुक पर चैटिंग के बाद डेटिंग, गिफ्ट में खर्च हुई लाखों की रकम, टीचर और सेल्स एक्जीक्यूटिव पहुंचे पुलिस तक

    By Abhishek SaxenaEdited By:
    Updated: Sun, 28 Aug 2022 08:08 PM (IST)

    Agra News फेसबुक पर दोस्ती के बाद हुआ प्यार। लाकडाउन के दौरान हुई थी दोस्ती दो साल से चल रही थी डेटिंग। एक दूसरे के लाखों रुपये खर्च कराने पर छह महीने पहले हुई रार पुलिस तक पहुंचा मामला।

    Hero Image
    Agra News: परिवार परामर्श केंद्र में पहुंचा मामला, तस्वीर सौ. पुलिस

    आगरा, जागरण संवाददाता। लाकडाउन के दौरान फेसबुक पर युवती और युवक के बीच हुई दोस्ती प्यार में बदल गई। कुछ महीने चैटिंग के बाद दोनों ने डेटिंग की। करीब डेढ़ साल तक दोनों में लगातार मुलाकातें होती रहीं।

    इस दौरान दोनों ने एक दूसरे पर दिल खोलकर रकम खर्च की। छह महीने पहले किसी बात पर रार होने के बाद दोनों ने अपना-अपना बैंक बैलेंस चेक किया।जिसके बाद एक दूसरे पर लाखों रुपये खर्च करने का आरोप लगा रार शुरू हो गई। मामला पुलिस तक पहुंच गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिक्षिका और सेल्स एक्जीक्यूटिव का मामला पहुंचा पुलिस तक

    पुलिस लाइन में रविवार को आयोजित परिवार परामर्श केंद्र में एक शिक्षिका और एक प्राइवेट कंपनी में सेल्स एक्जीक्यूटिव का मामला पहुुंचा। शिक्षिका ने बताया कि दो वर्ष पहले लाकडाउन के दौरान फेसबुक पर उसे सेल्स एक्जीक्यूटिव ने फ्रैंड रिक्वेस्ट भेजी। जिसे स्वीकार करने के बाद दोनों के बीच कुछ समय बाद मैसेंजर पर बातचीत होने लगी। तीन महीने बाद दोनों ने आमने-सामने मुलाकात की।

    गिफ्ट में खर्च हुए लाखों रुपये

    जिसके बाद उनकी मुलाकातें होने लगीं। दोनों एक दूसरे का पसंद करने लगे। इस दौरान उन्होंने एक दूसरे पर उपहार आदि के रूप में खूब खर्च किया। विवाद की शुरुआत छह महीने पहले हुई। जब दोनों को लगा कि वह एक दूसरे पर जरूरत से अधिक रकम खर्च कर चुके हैं।

    यहीं से वह एक दूसरे पर अधिक रुपये खर्च करने का अारोप लगाने लगे। विवाद बढ़़ने पर मामला पुलिस तक पहुंच गया। पुलिस ने दोनों को परिवार परामर्श केंद्र भेज दिया। काउंसलर ने दोनों पक्ष को सुनने के बाद उन्हें अगली तारीख दी है।

    पुलिस ने कराई छह जोड़ों की विदाई

    परिवार परामर्श केंद्र प्रभारी कमर सुल्ताना ने बताया 65 जोड़ों काे काउंसलिंग के लिए बुलाया गया था। जिसमें से 16 जोड़े उपस्थित हुए। काउंसलिंग के बाद छह जोड़ों में सुलह हो गई, छह मामलाें में मुकदमे की कार्यवाही के आदेश दिए गए हैं। जबकि 25 मामलों में अग्रिम तारीख दी गई है। 

    ये भी पढ़ें...

    Akhilesh Yadav ने वृंदावन में मंदिरों के दर्शन कर खाई चाट, सरकार पर बोले- विकास के नाम पर कर दिया विनाश

    Agra News: दिल्ली-एनसीआर का ठग गैंग पकड़ा, व्यापारियों को ठगने के लिए अपनाते थे अनोखा तरीका