Rakt Swabhiman Sammelan: 'हम सब एक हैं, इतिहास पर अंगुली उठाने वालों का काटना होगा हाथ'; क्षत्रियों ने दिखाई ताकत
Rakt Swabhiman Sammelan आगरा में रक्त स्वाभिमान सम्मेलन में हजारों लोगों की भीड़ उमड़ी है। राणा सांगा की जयंती पर आयोजित इस सम्मेलन में लोगों ने एकता का संदेश दिया है। सम्मेलन में पहुंचे युवाओं ने तलवारें लहराईं। पुलिस ने डंडे और लाठी जब्त कर युवाओं को सम्मेलन में जाने दिया है। सम्मेलन में सपा सांसद रामजीलाल सुमन के बयान का विरोध किया गया है।
जागरण संवाददाता, आगरा। Rakt Swabhiman Sammelan: एत्मादपुर के गढ़ी रामी में आयोजित रक्त स्वाभिमान सम्मेलन में देशभर के क्षत्रियों ने ताकत दिखाई। हजारों की संख्या में युवा कार्यक्रम में पहुंचे। सपा सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा राणा सांगा पर टिप्पणी किए जाने से आक्रोशित लोगों ने मंच से सपा और रामजीलाल सुमन पर गुस्सा उतारा।
करणी सेना के अध्यक्ष रहे सुखदेव गोगामेड़ी की पत्नी शीला देवी ने कहा कि हमारे इतिहास पर अंगुली उठाने वाले का हाथ काटना होगा। जिसके सिर उठेंगे उनके सिर काटने होंगे। मंच पर क्षत्रिय करणी सेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज शेखावत राजपूत करणी सेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना और ओकेन्द्र राणा मौजूद थे। हेलीकाप्टर से वीर प्रताप सिंह और सनी सिंह पहुंचे।
शाम पांच बजे तक का किया एलान
करणी सेना ने एलान किया है कि शाम 5 बजे तक हमारी मांगें नहीं मानी गईं तो हम आगे की रणनीति बनाएंगे। करणी सेना सुमन के बेटे समेत अन्य के खिलाफ मुकदमा और सुमन की राज्य सभा की सदस्यता समाप्त करने की मांग कर रही है। पुलिस ने सुमन के आवास पर मजबूत सुरक्षा व्यवस्था की है। आसपास बैरियर लगाकर ट्रैफिक भी दिनभर डायवर्ट किया है।
दोपहर तक पहुंचे हजारों युवा
राणा सांगा की जयंती पर गढ़ी रामी में आयोजित रक्त स्वाभिमान सम्मेलन में शनिवार दोपहर तक हजारों की संख्या में लोग पहुंचे। गाड़ियों के काफिले आ रहे हैं, इसे देखते हुए बॉर्डर पर गाड़ियों को रोका जा रहा है। संयुक्त करणी सेना, संयुक्त क्षत्रिय संघ, क्षत्रिय करणी सेना, राजपूत करणी सेना द्वारा आयोजित सम्मेलन में मंच से पदाधिकारियों ने कहा कि हम सब एक हैं। राणा सांगा पर सपा के राज्यसभा सदस्य रामजीलाल सुमन की टिप्पणी से आक्रोश है।
गढ़ी रामी में सुबह से ही लोगों के आने का सिलसिला शुरू हो गया, दोपहर एक बजे तक करीब 10 हजार लोग पहुंच चुके हैं। खेत में ही पंडाल लगाया गया है, भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है। युवाओं की संख्या अधिक है। बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात है।
सम्मेलन में पहुंचे युवा।
मथुरा बॉर्डर पर गाड़ी रोकी जा रही हैं
लोगों की भीड़ बढ़ने के बाद मथुरा बार्डर पर गाड़ी रोकी जा रही हैं। एक गाड़ी में पुलिस को डंडे भी मिले हैं। वहीं, सम्मेलन में क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाक्टर राज शेखावत, राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महीपाल सिंह मकराना, अम्बरीश पाल सिंह पहुंचे।
अपर आयुक्त संजीव त्यागी सुरक्षा व्यवस्था देखने पहुंचे।
युवाओं ने लहरा दीं तलवारें
सम्मेलन स्थल पर व्यवस्था देखने पहुंचे अपर आयुक्त संजीव त्यागी के आगे युवाओं ने तलवारें लहरा दीं। पुलिस डंडे और लाठी जब्त कर युवाओं को सम्मेलन में जाने दे रही है। सम्मेलन में वीर प्रताप सिंह और सन्नी सिंह हेलीकॉप्टर से पहुंचे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।