Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सपा सांसद रामजीलाल सुमन के घर सुरक्षा बढ़ाई, नौ कंपनी PAC; एसएसएफ के साथ 4 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात

    आगरा में कुबेरपुर के पास गढ़ी रामी में आज होने वाले रक्त महास्वाभिमान सम्मेलन के चलते सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सम्मेलन स्थल के साथ ही सपा सांसद रामजीलाल सुमन के आवास की त्रिस्तरीय सुरक्षा की गई है। शहर और सांसद के आवास की ओर आने वाले सभी रास्तों पर नाकाबंदी की गई है। सभास्थल और सांसद के आवास की सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन से निगरानी की जाएगी।

    By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Sat, 12 Apr 2025 09:09 AM (IST)
    Hero Image
    संजय प्लेस एचआइजी फ्लैट्स स्थित आवास पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठे सपा के राज्यसभा सदस्य रामजीलाल सुमन।जागरण

    जागरण संवाददाता, आगरा। कुबेरपुर के पास गढ़ी रामी में रक्त महास्वाभिमान सम्मेलन शनिवार यानि आज है। जिलेभर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं। कार्यक्रम स्थल के साथ ही सपा सांसद रामजीलाल सुमन के आवास की त्रिस्तरीय सुरक्षा है। नौ कंपनी पीएसी, एसएसएफ के साथ चार हजार सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। शहर और सांसद के आवास की ओर आने वाले सभी रास्तों पर नाकाबंदी की है। सभास्थल और सांसद के आवास की सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन से निगरानी की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सपा सांसद रामजीलाल सुमन की ओर से संसद में राणा सांगा पर की गई टिप्पणी के बाद 26 मार्च क्षत्रिय करणी सेना ने प्रदर्शन किया था। उग्र युवाओं ने सांसद के आवास पर हमला करते हुए पथराव किया था साथ ही वाहनों में तोड़फोड़ की थी।

    आज करणी सेना का है प्रदर्शन

    क्षत्रिय करणी सेना का कुबेरपुर के पास गढ़ी रामी में राणा सांगा की जयंती पर 12 अप्रैल को रक्त महास्वाभिमान सम्मेलन होना है। ऐसे में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। गुरुवार को पुलिसकर्मियों को दंगा नियंत्रण का प्रशिक्षण दिया जा चुका है। शुक्रवार को भी अफसरों ने अलर्ट रहने के निर्देश दिए।

    जिले में सात हजार का फोर्स

    डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि 12 अप्रैल को शहर, सांसद आवास और सम्मेलन स्थल पर त्रिस्तरीय सुरक्षा रहेगी। जिले में सात हजार का फोर्स है। वहीं झांसी, मेरठ, मैनपुरी, फिरोजाबाद, मथुरा सहित अन्य जनपदों से पुलिस फोर्स और नौ कंपनी पीएसी आई है। चार हजार सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। इसके अलावा भारी मात्रा में फोर्स रिजर्व में रहेगा, जो जरूरत के हिसाब से संबंधित स्थान पर पहुंचेगा। सभास्थल से लेकर सांसद आवास तक आठ सौ बैरियर लगाए गए हैं। शहर में 24 स्थानों में चेकिंग पोस्ट बनाए गए हैं। प्रत्येक चेकिंग पोस्ट पर इंस्पेक्टर के अलावा सौ पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। इसके अलावा कंट्रोल रूम से निगरानी की जाएगी।

    सपा सांसद के आवास पर लगाए गए मेटल डिटेक्टर।

    सांसद के आवास की बढ़ाई सुरक्षा

    पुलिस ने शुक्रवार शाम से ही संजय प्लेस स्थित सांसद के आवास की सुरक्षा बढ़ा दी। तीन डोर फ्रेम मेटलडिटेक्टर लगाए गए हैं। आने-जाने वालों की रजिस्ट्रर में एंटी की जा रही है। कालोनी में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों से भी नजर रखी जा रही थी। शनिवार को सांसद के आवास की त्रिस्तरीय सुरक्षा रहेगी। एसीपी के नेतृत्व में दो सौ से अधिक पुलिसकर्मी व पीएस के जवान तैनात रहेंगे। आवास का क्षेत्र नो व्हीकल जोन रहेगा।

    Read Also: करणी सेना का रक्त स्वाभिमान सम्मेलन आज: क्षत्रिय समाज के नेताओं की चेतावनी, 'सपा और सुमन को इतिहास बताने आए हैं'

    सुरक्षा व्यवस्था

    • 4000 कुल सुरक्षाकर्मी सुरक्षा व्यवस्था में तैनात 
    • 9 कंपनी पीएसी रहेगी सुरक्षा व्यवस्था में तैनात
    • 2 स्पेशल ड्रोन कैमरों से निगरानी
    • 800 बैरियर लगाए जाएंगे
    • 24 स्थानों पर पुलिस चेक पोस्ट

    सपा को आज शांति मार्च निकालने को नहीं मिली अनुमति

    सपा राज्यसभा सदस्य रामजीलाल सुमन के राणा सांगा पर दिए गए बयान पर तोड़फोड़ के विरोध में शनिवार को सपा ने शांति मार्च निकालने का निर्णय लिया था। गुरुवार को सपा कार्यालय पर सपा राज्यसभा सदस्य रामजीलाल सुमन की मौजूदगी में हुई बैठक में शांति मार्च निकालने का निर्णय लिया गया था। इसके लिए सपा जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण वर्मा और महानगर अध्यक्ष चौधरी वाजिद निसार ने मार्च निकालने के लिए अनुमति मांगी थी लेकिन शुक्रवार शाम तक अनुमति नहीं दी गई। 

    Read Also: यूपी के इस जिले में 11 साल बाद 400 पुलिसकर्मियों के तबादले, ADG की रिपोर्ट ने मचाई खलबली; बॉर्डर स्कीम की पोल खुली