BPEd डिग्री मामले पर योगी सरकार सख्त, रद्द होगी यूनिवर्सिटी की मान्यता; मंत्री बोले- अखिलेश के करीबी हैं सुकेश यादव
जेएस विश्वविद्यालय (JS University) में फर्जी बीपीएड डिग्री मामले में योगी सरकार बड़ी कार्रवाई की तैयारी है। उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कहा है कि विश्वविद्यालय की मान्यता रद्द करने के लिए नोटिस दिया जा चुका है। जल्द ही मान्यता समाप्त कर दी जाएगी। इसके अलावा सुकेश यादव के आगरा स्थित अग्रवन हेरिटेज विश्वविद्यालय की भी जांच कराई जाएगी।

जागरण संवाददाता, आगरा। बीपीएड की फर्जी डिग्री में फंसे जेएस विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ.सुकेश यादव और सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बीच रिश्तों को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने हमला बोला। कहा कि अखिलेश यादव की सुकेश यादव के साथ हिस्सेदारी है।
विश्वविद्यालय में चल रहे फर्जीवाड़े की जांच आर्थिक अपराध अनुसंधान शाखा (EOW) कर रही थी, उससे पहले जयपुर पुलिस ने डॉ. सुकेश को गिरफ्तार कर लिया। शासन ने नोटिस जारी किया है। जल्द मान्यता समाप्त होगी। इसके अलावा उनके आगरा स्थित अग्रवन हेरिटेज विश्वविद्यालय की भी जांच कराई जाएगी।
राजस्थान की शारीरिक शिक्षा अध्यापक भर्ती परीक्षा-2022 में चयनित अभ्यर्थियों की बीपीएड की डिग्री फर्जी मिलने पर जेएस विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ. सुकेश यादव को जयपुर पुलिस ने दिल्ली एयरपोर्ट और कुलसचिव नंदन यादव को विश्वविद्यालय परिसर से गिरफ्तार किया था।
भर्ती परीक्षा के चयनित अभ्यर्थियों में से 107 ने खुद को जेएस विश्वविद्यालय से पास होना दर्शाया था। जबकि उस सत्र के लिए विश्वविद्यालय में बीपीएड की 100 सीटों की ही मान्यता थी। दोनों को रिमांड पर लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।
रविवार को आयोजित प्रेसवार्ता में उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कहा कि जेएस विश्वविद्यालय के फर्जीवाड़े की शिकायत पर अपराध अनुसंधान शाखा भी जांच कर रही थी। बड़े स्तर पर विश्वविद्यालय में फर्जीवाड़ा किया गया, फर्जी डिग्री बांटी गईं।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सपा सरकार में ही 2015 में जेएस विश्वविद्यालय शिकोहाबाद को मान्यता मिली थी। उन्होंने कहा अखिलेश यादव की सुकेश यादव से नजदीकी है। उनकी कई जगह हिस्सेदारी भी है।
मंत्री ने कहा कि योगी सरकार में इस तरह का फर्जीवाड़ा नहीं चलेगा। जेएस विश्वविद्यालय की मान्यता रद करने के लिए शासन द्वारा नोटिस दिया जा चुका है, जल्द ही मान्यता भी समाप्त कर दी जाएगी।
वहीं, वर्ष 2023 से सुकेश यादव ने आगरा में अग्रवन हेरिटेज विश्वविद्यालय शुरू किया, यहां भी फर्जी डिग्री बांटे जाने की आशंका है। इसकी भी जांच कराई जाएगी।
यह भी पढ़ें: यूपी के जेएस विश्वविद्यालय ने बेची एक ही सत्र की 1200 फर्जी डिग्रियां, पेन ड्राइव की जांच में हुआ पर्दाफाश
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।