Job Fair: फ्लिपकार्ट-अमेजन जैसी कंपनी में मैनपुरी के युवाओं को मिलेगा नौकरी करने का मौका, नोट कीजिए तारीख
Job Fair प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पखवाड़े के मौके पर मैनपुरी में एक अक्टूबर को रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। इस मेले में मैनपुरी के युवाओं को प्राथमिकता दी जाएगी और अनुमान के मुताबिक करीब दो हजार युवाओं को रोजगार मिलेगा।

मैनपुरी, जागरण टीम। मैनपुरी के युवाओं के काम की खबर है। बेरोजगारा युवाओं को नौकरी देने के लिए नामी कंपनियां यहां आने वाली हैं। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री के प्रयासों से अगले महीने एक अक्टूबर को रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। रोजगार मेले में दो हजार से अधिक मैनपुरी जिले के युवाओं को रोजगार हासिल होगा।
फ्लिपकार्ट-अमेजन और जोमेटो जैसी कंपनियां आएंगी
रोजगार मेले में फ्लिपकार्ट-अमेजन और जोमेटो जैसी 50 कंपनिया हिस्सा लेंगी। मेले में केवल मैनपुरी जिले के युवाओं को वरीयता दी जाएगी। यह जानकारी लखनऊ के एसआर इंजीनियर कालेज के निदेशक डा. कौशल रघुवंशी ने दी। शनिवार को शहर के स्टेशन रोड स्थित एक होटल में वार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि मैनपुरी जिले में रोजगार से जुड़ा यह मेला एक अक्टूबर को औडन्य पडरिया के डा. भीमराव आंबेडकर राजकीय इंजीनियर कालेज में आयोजित होगा, जिसमें 50 से अधिक नामचीन कंपनियां सहभागिता करेंगी।
रोजगार मेले के लिए चार बसों की होगी व्यवस्था
रोजगार मेले में शामिल होने के लिए आने वाले युवाओं को स्टेशन से कार्यक्रम स्थल तक ले जाने के लिए चार बसों की भी सुविधा रहेगी। यह रोजगार मेला जिले के दो हजार से अधिक युवाओं को रोजगार देगा। उसी दिन युवाओं को साक्षात्कार के बाद चयन पत्र भी दिए जाएंगे। उनका कहना था कि भविष्य में जिले में हर साल चार रोजगार मेले लगाकर दस हजार युवाओं को रोजगार देने की कोशिश होगी।
ये भी पढ़ें... आगरा में इस बार का रावण होगा खास, 100 फीट का पुतला तैयार कर रहे मथुरा के कारीगर
भाजपाई बोले-रोजगार मेला युवाओं को देगा रोजगार
भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप चौहान ने बताया कि एसआर पूसा के मालिक एमएलसी पवन चौहान मूलत: मैनपुरी के निवासी के हैं, वह जिले के लिए कुछ करना चाहते थे। रोजगार मेले को लेकर उनकी पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह से बात हुई तो बात मेला आयोजन पर जाकर समाप्त हुई। सेवा पखवाड़ा के तहत आयोजित इस मेले में 18 से 40 साल के युवाओं को रोजगार देने का काम होगा।
ये भी पढ़ें... Agra News: बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाया प्रधानमंत्री का जन्मदिन, यूथ कांग्रेस ने केक काटकर बेचे गोलगप्पे
मंत्री प्रतिनिधि अतुल प्रताप का कहना था कि मेले में मैनपुरी विधानसभा के युवाओं को पहले वरीयता मिलेगी। एक युवक तीन कंपनियों में रोजगार के लिए साक्षात्कार दे सकता है। इस दौरान राजकीय आइटीआइ के प्रधानाचार्य संजय सागर, जिला सेवायोजन अधिकारी विकास मिश्रा भी मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।