Loksabha Election: सांसद ने नहीं की राम-राम, मैदान में ताल ठोंक रहे कल्लन कुमार, चुनाव लड़ने की ऐसी वजह बताई कि दंग रह गए सभी
Agra News कल्लन कुमार ने नामांकन फार्म खरीदा है। पहले दिन आगरा सुरक्षित से नौ और फतेहपुर सीकरी से 35 नामांकन पत्राें की बिक्री हुई। आगरा सुरक्षित लोकसभा सीट की रिटर्निंग अधिकारी सीडीओ प्रतिभा सिंह और सहायक निर्वाचन अधिकारी एसीएम प्रथम रतन वर्मा हैं। फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट के रिटर्निंग अधिकारी डीएम भानु चंद्र गोस्वामी और सहायक निर्वाचन अधिकारी एसडीएम फतेहाबाद अनिल कुमार हैं।
जागरण संवाददाता, आगरा। लोकसभा चुनाव को नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत शुक्रवार से कलक्ट्रेट में हो गई। नामांकन पत्र लेने कलक्ट्रेट पहुंचे एक व्यक्ति ने चुनाव लड़ने की ऐसी वजह बताई कि सभी दंग रह गए। बाइक चोरी होने पर पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं किए जाने से आहत कल्लन कुमार सांसद द्वारा राम-राम नहीं किए जाने पर मैदान में निर्दलीय ताल ठोंकने जा रहे हैं।
लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों के प्रोफाइल के लिए यहां क्लिक करें
बाइक हो चुकी है चोरी
फतेहपुर सीकरी के उंदेरा के कल्लन कुमार ने बताया कि उनकी बेटी सुमन पिछले वर्ष स्वास्थ्य खराब होने पर शाहगंज-बोदला रोड स्थित गोयल हास्पीटल में भर्ती थी। 10 अगस्त को हॉस्पिटल के बाहर से उनकी बाइक चोरी हो गई थी। उन्होंने जगदीशपुरा थाना में कार्रवाई को प्रार्थना पत्र दिया था।
चौकी प्रभारी बाेदला को जांच करने के निर्देश दिए गए। कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद उन्होंने इंटीग्रेटेड ग्रीवांस रिड्रेसल सिस्टम (आइजीआरएस) पर शिकायत की। पुलिस ने जांच कर हॉस्पिटल के सीसीटीवी कैमरे और सुरेशचंद्र व लोकेंद्र से पूछताछ कर बाइक चोरी नहीं होने की रिपोर्ट लगा दी। सात-आठ माह से गुमराह कर रहे हैं।
सांसद ने नहीं की राम-राम
मलपुरा में एक कार्यक्रम में सांसद राजकुमार चाहर आए थे। उन्होंने दो बार सांसद से राम-राम की, लेकिन उन्होंने जवाब नहीं दिया। क्षेत्र में गुंडागर्दी हो रही और गरीबों की सुनवाई नहीं हो रही है। इसलिए उन्होंने पिछले वर्ष ही चुनाव लड़ने का मन बना लिया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।