Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेल यात्रियों के काम की खबर, बढ़ेगी ट्रेन की स्पीड, अब 2.10 घंटे में मथुरा पहुंचेगी आगरा फोर्ट एक्सप्रेस

    By amit dixitEdited By: Abhishek Saxena
    Updated: Thu, 29 Sep 2022 06:33 PM (IST)

    Indian Railway एक अक्टूबर से ट्रेन की स्पीड बढ़ जाने के बाद रेल यात्रियों को सहूलियत होगी। आगरा फोर्ट एक्सप्रेस को मथुरा तक पहुंचने में अभी 2.40 घंटे लगते हैं। उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज जोन की 26 ट्रेनों की स्पीड बढ़ जाएगी।

    Hero Image
    Indian Railways: आगरा फोर्ट एक्सप्रेस की रफ्तार बढ़ जाएगी।

    जागरण संवाददाता, आगरा : यात्रियों की सुविधा के लिए उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज जोन ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने जा रहा है। एक अक्टूबर से आगरा फोर्ट एक्सप्रेस 2.40 घंटे के बदले 2.10 घंटे में मथुरा पहुंचेगी। इसी तरह से आगरा कैंट एक्सप्रेस 65 मिनट के बदले 55 मिनट में मथुरा जंक्शन पहुंचेगी। जोन की 26 ट्रेनों की स्पीड बढ़ेगी। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि ट्रेनों के गंतव्य स्थल पर जल्द पहुंचने से यात्रियों के समय की भी बचत होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह हैं प्रमुख ट्रेनों

    ट्रेन का नाम,        वर्तमान समय,        एक अक्टूबर का समय,       समय की बचत

    • 12615 बीना-पलवल एक्सप्रेस, 505 मिनट, 415 मिनट, 90 मिनट
    • 12621 बीना-पलवल एक्सप्रेस, 490 मिनट, 430, 60 मिनट
    • 15056 मथुरा-आगरा कैंट एक्सप्रेस, 65 मिनट, 55 मिनट, दस मिनट
    • 12319 मथुरा-आगरा कैंट, 80 मिनट, 55 मिनट, 25 मिनट
    • कानपुर सेंट्रल से ग्वालियर एक्सप्रेस, 475 मिनट, 375 मिनट, 100 मिनट
    • वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी से इटावा एक्सप्रेस, 305 मिनट, 275 मिनट, 30 मिनट
    • बीना से कानपुर सेंट्रल 475 मिनट, 375 मिनट, 100 मिनट

    यह हैं ट्रेनें

    • - बांद्रा टर्मिनस-जम्मू तवी सुपरफास्ट एक्सप्रेस : बांद्रा से यह ट्रेन प्रत्येक रविवार को चलेगी। इस ट्रेन का ठहराव मथुरा में होगा। प्रत्येक मंगलवार को यह ट्रेन जम्मू तवी से चलेगी।
    • - मुंबई सेंट्रल-बनारस एक्सप्रेस : यह ट्रेन भरतपुर, अछनेरा, आगरा फोर्ट में रुकेगी। मुंबई सेंट्रल से यह ट्रेन प्रत्येक बुधवार को चलेगी जबकि बनारस से यह ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को रवाना होगी।
    • - अहमदाबाद-पटना विशेष ट्रेन : प्रत्येक सोमवार को अहमदाबाद स्टेशन और मंगलवार को पटना से रवाना होगी। यह ट्रेन भरतपुर, अछनेरा, मथुरा जंक्शन में रुकेगी। 

    Mathura News: खतरे में बच्चों की जिंदगी, स्कूल की छत का प्लास्टर गिरने से दस छात्र घायल

    दीपावली और छठ पूजा पर विशेष ट्रेनों का संचालन

    मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज जोन ने दीपावली और छह पूजा पर विशेष ट्रेनों का संचालन करेगा। कई ट्रेनें आगरा कैंट और मथुरा जंक्शन में रुकेंगी। 

    ये भी पढ़ें... Murder Mystery: 600 नंबर्स और 200 घरों के दरवाजे खटखटाए, नहीं हुई शव की शिनाख्त, आज भी चुनौती बनी है महिला की पहचान

    comedy show banner
    comedy show banner