Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Mathura News: खतरे में बच्चों की जिंदगी, स्कूल की छत का प्लास्टर गिरने से दस छात्र घायल

    By vineet Kumar MishraEdited By: Abhishek Saxena
    Updated: Thu, 29 Sep 2022 03:24 PM (IST)

    Mathura News बारिश के बाद जर्जर हो रहे स्कूलों में नौनिहालों की जान खतरे में है। मथुरा के बेगमपुर में स्कूल की छत का प्लास्टर गिरने से दस छात्र घायल हो गए। स्कूल की छत के बारे में खंड शिक्षा अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर पहले ही अवगत कराया था।

    Hero Image
    Mathura News: स्कूल की छत का प्लास्टर गिरने से दस छात्र घायल।

    मथुरा, जागरण टीम। बेगमपुर के प्राथमिक स्कूल की छत का प्लास्टर गिरने से दस छात्र घायल हो गए। घायल छात्र कक्षा तीन के हैं। उनको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मांट पर भर्ती कराया गया। उपचार के बाद सभी को घर भेज दिया गया। दो महीने से प्लास्टर गिरासू हालत में था, लेकिन बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने शिक्षकों की शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया और दुर्घटना हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कक्षा तीन के डेढ़ दर्जन छात्र स्कूल में थे

    मांट विकास खंड क्षेत्र के गांव बेगमपुर के प्राथमिक स्कूल की कक्षा तीन में डेढ़ दर्जन छात्र हैं। दोपहर बाद छात्र अपनी कक्षा में बैठ कर पढ़ाई कर रहे थे। उनके ऊपर छत का प्लास्टर अचानक गिर गया। खुशी पुत्री संजय, डोली पुत्र योगेद्र, तुलसी पुत्री पंकज, निखिल पुत्र हुकुम सिंह, राज पुत्र मनोज, रिचा पुत्री सोनू, यशवंत पुत्र डोरीलाल, रुचि और कन्ना पुत्र चंद्रपाल घायल हो गए। छात्रों के सिर में चोटें आई हैं। घटना की जानकारी पर छात्रों के अभिभावक और ग्रामीण स्कूल पहुंच गए। छात्रों को देखकर महिला बिलखने लगी।

    दो महीने पहले कार्यालय में दी थी लिखित प्रार्थना

    एंबुलेंस लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डा. सोनू चतुर्वेदी मौके पर पहुंचे और घायल छात्रो को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मांट पर लेकर आए। प्राथमिक उपचार के सभी छात्रों को घर भेज दिया। ग्रामीण श्याम बिहारी ने बताया, दो छात्रों के सिर में गंभीर चोट आई हैं। शिक्षक गजेंद्र सिंह ने बताया, वर्षा के कारण सीलन आ गई थी।

    ये भी पढ़ें... India New CDS : सीडीएस अनिल चौहान को है अनोखा शौक, पड़ोसी देश नेपाल से हुई इसकी शुरुआत

    छत को नहीं कराया ठीक

    दो महीने पहले ही इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी मांट कार्यालय में लिखित प्रार्थना पत्र भी दिया था। इसके बाद भी छत को ठीक नहीं कराया गया। उनका कहना था, दो-तीन छात्रों के ज्यादा चोट आई हैं।