Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Illegal Conversion Racket: इंस्टाग्राम फॉलोअर में हिंदू युवतियां अधिक, दो वर्ष में बदल गया था रहमान का व्यवहार

    Updated: Sun, 20 Jul 2025 08:47 AM (IST)

    आगरा में मतांतरण के मामले में गिरफ्तार रहमान सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय था और उसका एक यूट्यूब चैनल भी है। जांच में पता चला है कि वह हिंदू युवतियों को फॉलो करता था और लोगों से धार्मिक बातें करता था। पड़ोसियों ने उसके व्यवहार में धार्मिक कट्टरता देखी जिससे पता चला कि वह मतांतरण कराने वाले गिरोह से जुड़ा हुआ था।

    Hero Image
    मतांतरण में मामले में गिरफ्तार रहमान। जागरण।

    जागरण संवाददाता, आगरा। मतांतरण में मामले में गिरफ्तार रहमान, शाहगंज के सराय ख्वाजा इलाके का रहने वाला है। लगभग दो वर्ष से रहमान का अपने परिवार और लोगों से व्यवहार बदल गया था। उसका अधिकांश समय लैपटॉप पर इंटरनेट मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर बीतता था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जांच एजेंसियों की छानबीन में सामने आया है कि रहमान ने अपना यूट्यूब चैनल बना रखा था। इंस्टाग्राम पर उसके 900 से अधिक फॉलोअर्स हैं। वह भी 70 लोगों को फॉलो करता है।

    मूलरूप से हरीपर्वत के वजीरपुरा का रहने वाला रहमान कुरैशी का परिवार चार वर्ष पहले सराय ख्वाजा रहने आ गया था। दो वर्ष पहले वह संजय प्लेस में एक एजेंसी में एप की रेटिंग बढ़ाने का काम करता था। एक वर्ष पहले उसने खुद का काम शुरू किया था। वह जूतों में स्टिकर बनाने का काम कर रहा था।

    एप की रेटिंग बढ़ाने वाले कंपनी में कर चुका था काम

    बस्ती के लोगों ने बताया कि दो वर्ष से उसके व्यवहार में काफी बदलाव आ गया था। उसने घर के बाहरी कमरे में अपना ठिकाना बना लिया था। अधिकांश समय कमरे में बंद रहता और अपना अधिकांश समय लैपटाप के साथ बिताता था। जांच एजेंसियों द्वारा बस्ती वालों से जानकारी करने पर सामने आया कि रहमान में दो वर्ष से धार्मिक कट्टरता आ गई थी।

    एक वर्ष पहले शुरू किया था जूतों के स्टीकर बनाने का काम

    वह लोगों से धार्मिक बातें अधिक करने लगा था। उसके व्यवहार में आए इस बदलाव को बस्ती के लोग महसूस कर रहे थे। मगर, उन्होंने इस ओर ध्यान नहीं दिया। शनिवार को मतांतरण कराने वाले गिरोह से जुडा होने की बात लोगों के सामने आई। लोगों को उसमें आए धार्मिक कट्टरपन का कारण पता चला।

    इंस्टाग्राम फॉलो करने वालों में हिंदू युवतियां अधिक

    जांच एजेंसेियों ने रहमान का इंस्टाग्राम अकाउंट खंगाला। जिसमें पाया कि वह हिंदू युवतियाें को फालो करता है। जबकि उसके 900 से अधिक फालोअर्स हैं। जिससे आशंका है कि वह इंस्टाग्राम पर युवतियों को मतांतरण के लिए प्रेरित करता होगा।

    यूट्यूब चैनल भी

    पुलिस के अनुसार रहमान कुरैशी ने सुन्ना नाम से अपना यूट्यूब चैनल भी बना रखा है। जिसमें वह मतांतरण से संबंधित वीडियो पोस्ट करता है। पुलिस आरोपित के इंटरनेट मीडिया अकाउंट का डाटा खंगाल रही है। जिससे कि यह पता लगाया जा सके कि वह किन-केिन लोगों के संपर्क में था।

    संबंधित खबरेंः 

    6 राज्यों से जुड़े नेटवर्क का पर्दाफाश, चार देशों से फंडिंग... आगरा में मतांतरण के बड़े सिंडिकेट का खुलासा

    ऑपरेशन अस्मिता: चार दिन, 11 टीमों के 50 पुलिसकर्मी और मिशन सक्सेज... ऐसे हुईं लापता बहनें बरामद

    comedy show banner
    comedy show banner