Illegal Conversion Racket: आरोपितों से मिले भड़काऊ वीडियाे, आईबी और एटीएस ने भी की पूछताछ
Illegal Conversion Racket आगरा में अवैध मतांतरण कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है जिसका नेटवर्क छह राज्यों में फैला है। पुलिस ने कई आरोपितों को गिरफ्तार किया है और उन्हें रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। आरोपितों के मोबाइल से भड़काऊ वीडियो मिले हैं जिनका इस्तेमाल युवाओं को बरगलाने के लिए किया जाता था। पुलिस सबूत इकट्ठा करने के लिए आरोपितों को दूसरे राज्यों में भी ले जाएगी।

जागरण संवाददाता, आगरा। Illegal Conversion Racket: अवैध मतांतरण कराने वाले गिरोह का नेटवर्क छह राज्यों में होने की जानकारी मिली है। इसका और भी विस्तार होने की आशंका है। मामले के पर्दाफाश होने के बाद आईबी और एटीएस भी जांच में लग गई हैं। पुलिस रिमांड पर लिए गए आरोपितों से आईबी और एटीएस ने पूछताछ की।
कई घंटे की पूछताछ में गैंग से जुड़े अन्य आरोपितों के बारे में जानकारी मिली हैं। अब इनके बारे में जानकारी की जा रही है। आराेपितों के मोबाइल से मिले भड़काऊ वीडियो की जांच शुरू हो गई है। आरोपितों को टीम रिमांड की अवधि में दूसरे राज्यों में भी ले जा सकती है।
अवैध मतांतरण मामले में पुलिस ने गोवा से आयशा, कोलकाता से अली हसन उर्फ शेखर राय, रीत बनिक उर्फ इब्राहिम, ओसामा, सराय ख्वाजा का रहमान कुरैशी, जयपुर के माेहम्मद अली, मुजफ्फर नगर के अबू तालिब , जयपुर के जुनैद कुरैशी, देहरादून के अबुर रहमान व दिल्ली के मनोज उर्फ मुस्तफा को गिरफ्तार किया था।
साक्ष्य संकलन को दूसरे राज्यों में भी आरोपितों को ले जाएगी पुलिस
शनिवार को पुलिस ने सभी को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने आरोपितों को 10 दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड पर दे दिया था। पुलिस आरोपितों को लेकर कई राज्यों में जाएगी, जिससे उनसे लैपटॉप, मोबाइल व अन्य सामान बरामद किया जा सके। गैंग के आकाओं के बारे में भी उनसे पूछताछ की जा रही है। रविवार को आरोपितों से पुलिस के साथ ही आईबी और एटीएस ने भी पूछताछ की। हर विंदु पर अभी वह पुलिस को घुमाने की कोशिश कर रहे हैं। अभी आरोपितों से पूछताछ चल रही है।
मतांतरण में इस्तेमाल होने वाले लैपटाप समेत अन्य सामान करना है बरामद
पुलिस को आरोपितों से कई भड़काऊ वीडियो मिले हैं। एक वीडियो में राम मंदिर का उदघाटन दिख रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंदिर में जा रहे हैं। वह सीढ़ियों पर प्रणाम करते हैं। इसी वीडियो में दूसरा सीन आता है, जिसमें ताजमहल दिख रहा है।
बैकग्राउंड में एक वायस चल रही है...इस्लामी ये रिश्ते जोड़ने होंगे। बहुत से बन चुके हैं। सोमनाथ अब तोड़ने होंगे..। इसके अलावा भी कई ऐसे देश विरोधी भड़काऊ वीडियो मिले हैं।
इस तरह के वीडियो दिखाकर ब्रेनवॉश करता था गैंग
ऐसे वीडियो दिखाकर गैंग के सदस्य युवाओं का ब्रेनवॉश करता था। एक बार कोई शामिल हो आ जाता था तो वह फिर वापस नहीं चला जाए, इसके लिए काम, घर और पैसा सारे जरूरतों को पूरा कर दिया जाता था। सिर्फ युवतियां ही नहीं, युवक भी मतांतरण में शामिल रहते थे।
पुलिस आयुक्त दीपक कुमार ने बताया कि वीडियो देखे जा रहे हैं। यह कब और कहां बनाए गए हैं? इसकी पड़ताल के लिए टीम लगी है।
संबंधित खबरेंः
Illegal Conversion Racket: रहमान का यूट्यूब पर मतांतरण अभियान! 17 गज का मकान और 1.56 लाख फॉलोअर्स
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।