Illegal Conversion Racket: अवैध मतांतरण गिरोह का सरगना भेजा जेल, आगरा पुलिस ने 14 सदस्य किए थे गिरफ्तार
आगरा पुलिस ने अवैध मतांतरण गिरोह के सरगना अब्दुल रहमान को कोर्ट में पेश किया जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया। रहमान दिल्ली का रहने वाला है और उसे दो लड़कियों के मतांतरण के मामले में गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने इस मामले में पहले ही 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया था।

जागरण संवाददाता, आगरा। अवैध मतांतरण गिरोह के सरगना दिल्ली के मुस्तफाबाद निवासी अब्दुल रहमान को मंगलवार दोपहर तीन बजे पुलिस ने सीजेएम कोर्ट में पेश किया। पुलिस कस्टडी रिमांड की अवधि समाप्त होने पर कोर्ट ने उसे जेल भेजने के आदेश दिए।
गिरोह के जाल में फंसी दो बहनों को बरामद कर पुलिस कर पुलिस ने 18 जुलाई को 10 आरोपितों को गिरफ्तार किया था। इसके बाद 20 जुलाई को अब्दुल रहमान को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया। 21 जुलाई को पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया था। इसके बाद से वह पुलिस कस्टडी रिमांड पर था।
दो बेटियों को तपसिया इलाके से बरामद किया था
सदर से 24 मार्च 2025 को गायब दो बेटियों को पुलिस ने 18 जुलाई को कोलकाता के मुस्लिम बाहुल्य तपसिया इलाके से बरामद किया था। बेटियों का अवैध मतांतरण कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 14 लोगों को गिरफ्तार किया था। गिरोह का प्रमुख चेहरा दिल्ली के मुस्तफाबाद का रहने वाला अब्दुल रहमान उर्फ महेंद्र पाल सिंह है।
कलीम सिद्दीकी के जेल जाने के बाद मतांतरण गिरोह का चेहरा था
मौलाना कलीम सिद्दीकी के चार वर्ष पहले जेल जाने के बाद से वह अवैध मतांतरण गिरोह का बड़ा चेहरा था।गिरोह का प्रत्येक सदस्य उससे जुडा था। देश-विदेश से होने वाली फंडिंग को मतारंतरित लोगों में वितरित करने का कार्य आयशा उर्फ एसबी कृष्णा देखती थी। सदर की रहने वाली बेटियों को भी दिल्ली से कोलकाता भेजने की व्यवस्था उसी ने की थी। इसके अलावा बरेली, देहरादून, हरियाणा की युवतियां भी उसी के घर में रही थीं।
अन्य राज्यों में सक्रिय हैं
जांच टीमाें की पूछताछ में पत चला कि अब्दुल रहमान जैसे कई बड़े चेहरे महाराष्ट्र, असम, पश्चिम बंगाल से लेकर कर्नाटक आदि राज्याें में सक्रिय हैं। जो सामूहिक अवैध मतांतरण की योजना पर काम कर रहे हैं। जांच टीमे अब्दुल रहमान से इन बड़े चेहरों और उनसे जुड़े लोगों के बारे में जानने का प्रयास कर रही हैं। इन सभी बड़े चेहरों के पीछे कौन है? जिसके हाथ में अब्दुल रहमान और उसके जैसों की लगाम है? जांच एजेंसियां इस तथ्य काे जानने का प्रयास कर रही हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।