Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आगरा से भावनगर टर्मिनस-अयोध्या कैंट वीकली ट्रेन, कब से चलेगी और क्या है किराया? पढ़िए यहां

    Updated: Tue, 05 Aug 2025 03:43 PM (IST)

    आगरा से भावनगर और अयोध्या के लिए रेलवे ने साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन शुरू की है जिससे यात्रियों को सुविधा होगी। केंद्रीय मंत्री एस.पी. सिंह बघेल ने ईदगाह जंक्शन पर हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया। 11 अगस्त से यह ट्रेन सुबह 930 बजे ईदगाह पहुंचेगी जिससे आगरा से अयोध्या का सफर 9 घंटे में पूरा होगा। ट्रेन में एसी स्लीपर और सामान्य श्रेणी के कोच उपलब्ध हैं।

    Hero Image
    भावनगर टर्मिनस-अयोध्या एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते केंद्रीय पंचायती राज राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल।

    जागरण संवाददाता, आगरा। आगरा से भावनगर या फिर अयोध्या पहुंचना अब और भी आसान हो गया है। रेलवे ने साप्ताहिक ट्रेन चालू की है। सोमवार को भावनगर टर्मिनस-अयोध्या साप्ताहिक एक्सप्रेस सुबह छह बजे ईदगाह जंक्शन पहुंची। यहां पर यात्रियों का स्वागत किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्रीय पंचायतीराज राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने हरी झंडी दिखाकर अयोध्या के लिए रवाना किया। 11 अगस्त से यह ट्रेन सुबह साढ़े नौ बजे ईदगाह जंक्शन पहुंचेगी। आगरा से अयोध्या पहुंचने में ट्रेन को नौ घंटे लगेंगे।

    केंद्रीय पंचायतीराज राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने ईदगाह जंक्शन में दिखाई हरी झंडी

    रेल मंडल प्रशासन ने साढ़े 12 करोड़ रुपये से ईदगाह जंक्शन का कायाकल्प हुआ है। नया प्लेटफार्म से लेकर सुंदरीकरण का कार्य हुआ है। आगरा फोर्ट की आधा दर्जन से अधिक ट्रेनें ईदगाह स्टेशन में रुक रही हैं।

    11 अगस्त से सुबह साढ़े नौ बजे पहुंचेगी 22 कोच की ट्रेन

    रेलवे ने नई ट्रेन भावनगर टर्मिनस-अयोध्या साप्ताहिक एक्सप्रेस का संचालन शुरू किया है। सोमवार को यह ट्रेन सुबह छह बजे ईदगाह जंक्शन पहुंची। यात्रियों का स्वागत किया गया। केंद्रीय पंचायतीराज राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया। डीआरएम गगन गोयल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

    यह होगा फायदा

    भाव नगर, गुजरात के लिए ट्रेन चलने से अंबाजी, अक्षरधाम, सोमनाथ मंदिर, गिरनार मंदिर का भ्रमण कर सकेंगे।

    11 अगस्त से ट्रेन का समय

    यह ट्रेन प्रत्येक सोमवार दोपहर 1.50 बजे ट्रेन भावनगर टर्मिनस से अयोध्या के लिए चलेगी। अगले दिन सुबह 9.30 बजे ईदगाह पहुंचेगी। पांच मिनट रुकने के बाद रवाना होगी। टूंडला स्टेशन में 10.50 बजे, अयोध्या में शाम 6.30 बजे पहुंचेगी।

    12 अगस्त को ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को अयोध्या से भावनगर टर्मिनस केलिए रात 10.30 बजे रवाना होगी। टूंडला स्टेशन पर अगले दिन सुबह 6.45 बजे और ईदगाह में सुबह 7.40 बजे पहुंचेगी। पांच मिनट रुकने के बाद भावनगर के लिए रवाना होगी। रात 4.45 बजे भावनगर पहुंचेगी।

    22 कोच की ट्रेन में दो कोच एसी द्वितीय श्रेणी, चार एसी तृतीय श्रेणी, तीन एसी ईकोनामी क्लास, सात स्लीपर श्रेणी, चार सामान्य श्रेणी और एक कोच लगेज व एक अन्य कोच होगा।

    यह है किराया

    आगरा से अयोध्या एसी द्वितीय श्रेणी का किराया 1055 रुपये प्रति यात्री, एसी तृतीय श्रेणी का किराया 745 रुपये, स्लीपर का 275 रुपये है।

    ये भी पढ़ेंः UP Police: 100 दिनों में 38 मुठभेड़, 70 अपराधी गिरफ्तार... आगरा पुलिस की अपराधियों पर बड़ी कार्रवाई

    ये भी पढ़ेंः Satyapal Malik Death: अलीगढ़ से लोकसभा चुनाव जीते थे सत्यपाल मलिक, कांग्रेस को हराकर बने थे 1989 में MP