UP Police: 100 दिनों में 38 मुठभेड़, 70 अपराधी गिरफ्तार... आगरा पुलिस की अपराधियों पर बड़ी कार्रवाई
आगरा के पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार के 100 दिन के कार्यकाल में 38 मुठभेड़ों में 70 अपराधी गिरफ्तार हुए। 43 अपराधी गोली लगने से घायल हुए जबकि एक की मौत हो गई। पुलिस ने 71 व्यक्तियों पर गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की और 38 को जिला बदर किया। पुलिस कमिश्नर ने जनता के बीच विश्वास बढ़ाने पर जोर दिया है।

जागरण संवाददाता, आगरा। पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार के सौ दिन के कार्यकाल में पुलिस ने अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की है। इस अवधि में 38 मुठभेड़ में पुलिस ने 70 अपराधियों को गिरफ्तार किया। गोली लगने से 43 अपराधी घायल हुए। वहीं सिकंदरा क्षेत्र में सराफा की हत्या व लूट में शामिल एक लुटेरे की जान चली गई।
पुलिस ने 71 व्यक्तियों पर गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की। वहीं 38 लोगों को जिला बदर किया। 8306 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार करके जेल भेजा।
गोली लगने से 43 हुए घायल, एक की हुई मौत
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि पुलिस व्यवस्था, जनता के बीच विश्वास और सहयोग को अधिक मजबूत करने का प्रयास है। शस्त्र अधिनियम के तहत 91 अपराधियों को गिरफ्तार किया। इस अवधि में पुलिस ने दो गैंग का पंजीकरण करने के साथ ही 3558 विवेचाओं का निस्तारण किया। खुले में शराब पीने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर 6055 व्यक्तियों पर कार्रवाई की।
पुलिस आयुक्त दीपक कुमार ने कहा कि पुलिस व्यवस्था, जनता के बीच विश्वास और सहयोग को और अधिक मजबूत किया जाएगा। महिला सुरक्षा, साइबर अपराध पर रोकथाम और सुशासन प्राथमिकताएं हैं।
दुकान का शटर तोड़कर चोरी करने वालों से पुलिस की मुठभेड़
दुकान का शटर तोड़कर 25 लाख रुपये के मोबाइल फोन चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गैंग के दो सदस्यों से रविवार रात पुलिस की मुठभेड़ हो गई। पैर में गोली लगने से दोनों आरोपित घायल हो गए। गिरफ्तार आरोपितों के पास से पुलिस ने चोरी किए गए 24 लाख रुपये कीमत के 77 मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
चोरी की वारदात का पर्दाफाश
डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने सोमवार को प्रेसवार्ता करके चोरी की वारदात का पर्दाफाश किया। उन्होंने बताया कि 12 जुलाई की रात अंतरराज्यीय गैंग ने जगदीशपुरा के अवधपुरी में स्थित एमके मोबाइल की दुकान का शटर तोड़कर 25 लाख कीमत के 81 मोबाइल फोन चोरी कर लिए थे। पुलिस चोरों की तलाश में जुटी हुई थी। रविवार रात बिचपुरी-पथौली मार्ग पर चोरों से जगदीशपुरा थाना पुलिस की मुठभेड़ हो गई।
गोली लगने से मथुरा के नई बस्ती नई मस्जिद डींग गेट के पास रहने वाले साजिद और मूलरूप से मथुरा के जयसिंहपुरा व वर्तमान में फतेहपुर सीकरी के शेख रहीम मोहल्ले में रहने वाला शहवान पैर में गोली लगने से घायल हो गया। आरोपित को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
आरोपितों से बरामद हुआ सामान
आरोपितों के पास से चोरी किए गए 81 मोबाइल फोन में से 24 लाख रुपये कीमत के 77 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इसके साथ ही वारदात में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार व दो तमंचे भी बरामद हुए हैं। चोरी किए गए चार मोबाइल फोन आरोपितों के साथियों के पास हैं। वारदात में शामिल अन्य साथियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही गैंग के अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।
डीसीपी के अनुसार गिरफ्तार किए गए चोर अंतरराज्यीय गैंग के सदस्य हैं। वह हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में घूमकर चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। शहवान के खिलाफ आगरा में तीन व साजिद के खिलाफ मथुरा व आगरा में चार मुकदमे पंजीकृत हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।