Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IAS Transfer In UP: आगरा के नए डीएम बने भानु चंद्र गोस्वामी, नवनीत चहल को सौंपी प्रयागराज की कमान

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Saxena
    Updated: Sun, 03 Sep 2023 07:16 AM (IST)

    IAS Transfer In UP Agra DM Bhanu Chandra Goswami नवागत डीएम भानु गोस्वामी का है ताजनगरी से पुराना रिश्ता। सुल्तानपुर के रहने वाले भानु गोस्वामी आगरा में वर्ष 2011 से 2012 में संयुक्त मजिस्ट्रेट रहे हैं। उन्हें आगरा की अच्छी जानकारी है। वहीं मथुरा से ट्रांसफर हो गए नवनीत चहल अब प्रयागराज भेजे गए हैं। वे 11 माह आगरा के डीएम रहे थे।

    Hero Image
    IAS Transfer In UP: आगरा के नए डीएम बने भानु चंद्र गोस्वामी, नवनीत चहल को सौंपी प्रयागराज की कमान

    आगरा, जागरण संवाददाता। प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को नौ जिलों में नए जिलाधिकारी की तैनाती के बाद शनिवार को भी आगरा में नए जिलाधिकारियों की तैनाती कर दी। आगरा के डीएम नवनीत चहल को प्रयागराज का डीएम बनाया गयाहै। उनके स्थान पर उत्तर प्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण लखनउ के मुख्य कार्यपालक भानु चंद्र गोस्वमी को तैनाती दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आगरा से है डीएम भानु गोस्वामी का पुराना रिश्ता

    नवागत डीएम भानु गोस्वामी का ताजनगरी से पुराना रिश्ता है। वर्ष 2009 बैच के आइएएस अधिकारी भानु गोस्वामी वर्ष 2011 से 2012 तक संयुक्त मजिस्ट्रेट रहे हैं। वहीं आइएएस अधिकारी नवनीत सिंह चहल 11 माह तक डीएम रहे। शासन के आदेश पर शनिवार रात डीएम नवनीत सिंह चहल का तबादला हो गया। उन्हें प्रयागराज का डीएम बनाया गया है।

    11 महीने का कार्यकाल रहा नवनीत चहल का

    आइएएस अधिकारी नवनीत सिंह चहल की 19 सितंबर 2022 को तैनाती हुई थी। उनके कार्यकाल में जी 20 की महिला सशक्तीकरण को लेकर बैठक हुई। इस बैठक की बेहतरीन तरीके से तैयारी कराई गई। शासन ने भी इसे सराहा। अप्रैल में राधा स्वामी सत्संग सभा द्वारा पोइया घाट स्थित यमुना नदी के डूब क्षेत्र पर कब्जे का प्रकरण भी चर्चा में रहा। वहीं ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी भानु गोस्वामी काे डीएम आगरा बनाया गया है।

    जौनपुर और प्रयागराज के डीएम रह चुके हैं भानु गोस्वामी

    12 अक्टूबर 2010 में पहली बार आगरा में प्रशिक्षण के लिए आए थे। यहां पर वह 11 अगस्त 2011 तक रहे फिर संयुक्त मजिस्ट्रेट पद पर इसी जिले में तैनाती हुई। 13 अप्रैल 2012 तक तैनात रहे। सुल्तानपुर निवासी भानु गोस्वामी जौनपुर, प्रयागराज में डीएम रह चुके हैं।