Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Imran Masood: राहुल गांधी को बताया देश का हीरो, BSP सुप्रीमो मायावती ने पार्टी से निकाला, पढ़ें राजनीति करियर

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Saxena
    Updated: Wed, 30 Aug 2023 08:04 AM (IST)

    Saharanpur News In Hindi इमरान मसूद ने राहुल गांधी को देश का हीरो बताया। बसपा सुप्रीमो मायावती को राहुल गांधी की तारीफ अच्छी नहीं लगी और उन्होंने तत्काल कार्रवाई करते हुए इमरान मसूद और उनके भाई नौमीन को बसपा से निष्कासित कर दिया। एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में इमरान मसूद ने राहुल की तारीफ की थी। इमरान कई पार्टियां बदल चुके हैं।

    Hero Image
    इमरान मसूद ने राहुल गांधी को देश का हीरो बताया, भाई समेत बसपा से निष्कासित

    सहारनपुर, जागरण संवाददाता। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने पूर्व विधायक इमरान मसूद को पार्टी विरोधी गतिविधियों और अनुशासनहीनता के चलते निष्कासित कर दिया। उनके भाई नोमान मसूद को भी पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया है। इमरान ने एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तारीफ की थी। इमरान मसूद ने कहा था कि राहुल गांधी ही देश के असली हीरो हैं, वह अंतिम छोर पर बैठे हर व्यक्ति का दर्द समझते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं इमरान मसूद

    इमरान मसूद के इस बयान से राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई हैं कि इमरान एक बार फिर से कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं और 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर सहारनपुर से चुनाव लड़ सकते हैं।

    सुर्खियों में रहे हैं इमरान मसूद

    इमरान मसूद 2014 में पीएम उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी कर चर्चाओं में आए थे। निष्कासन पर इमरान मसूद ने कहा कि मैंने जो सच है, वही कहा। सच बोलना अगर अनुशासनहीनता है तो पार्टी जो चाहे कर सकती है।

    ये रहा है इमरान मसूद का राजनीतिक करियर

    • इमरान मसूद को 2012 से लगातार चुनाव में शिकस्त मिली
    • इमरान 2006 में सहारनपुर नगर पालिका के चेयरमैन बने
    • साल 2007 के विधानसभा चुनाव में इमरान ने सपा से बगावत कर दी
    • मुजफ्फराबाद विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़कर जीते
    • चुनाव जीतने के बाद फिर से सपा में आ गए
    • साल 2012 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का दामन थाम नकुड़ से लड़े और हार गए
    • साल 2014 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस से लोकसभा चुनाव लड़ा, लेकिन हार गए
    • साल 2017 विधानसभा चुनाव में भी इन्हें हार का सामना करना पड़ा
    • साल 2022 के विधानसभा चुनाव से पूर्व इमरान ने कांग्रेस छोड़कर फिर सपा का दामन थामा
    • सपा ने उन्हें टिकट नहीं दिया। इसके बाद वह सपा छोड़ बसपा में चले गए थे 

    बसपा जिलाध्यक्ष सहारनपुर जनेश्वर प्रसाद ने लिखित बयान जारी कर इमरान मसूद पर अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहने के आरोप लगाए हैं।