Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Meerut News: दिल्ली की छात्रा से होटल में दुष्कर्म केस, दानिश अखलाक के खिलाफ पुलिस ने तैयार की चार्जशीट

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Saxena
    Updated: Wed, 30 Aug 2023 06:56 AM (IST)

    Meerut News In Hindi इंस्टाग्राम की चेट और हौजखाज रेस्टाेरेंट की फोटो बनेगी सबूत। छात्रा के मोबाइल से पुलिस ने फोटो और वीडियो को कब्जे में लिया। पूर्व सांसद शाहिद अखलाक के बेटे दानिश अखलाक दुष्कर्म प्रकरण। पुलिस ने कोर्ट में पेश किया था दानिश अखलाक। इसके बाद 14 दिन की न्यायिक हिरासत में रखने के आदेश दिए गए थे। जेल में उसे मुलायजा बैरक में रखा है।

    Hero Image
    Meerut News: पूर्व सांसद दानिश अखलाक का बेटा दुष्कर्म के केस में जेल में है।

    मेरठ, जागरण संवाददाता। बीए तृतीय वर्ष की छात्रा के मोबाइल से पुलिस ने इंस्टाग्राम चैट और दिल्ली के हौजखास रेस्टोरेंट में खींची फोटो भी कब्जे में ले ली है। कोर्ट में दिए बयानों को अवलोकन करने के बाद पुलिस ने दानिश अखलाक के खिलाफ चार्जशीट की तैयारी कर ली है। साथ ही छात्रा के घर से मंगलवार को पुलिस बल भी हटा लिया गया है। उधर, अपने आफिस में बुलाकर सीओ ने होटल क्रोम के स्वामी गौरव नारंग के बयान दर्ज किए है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दानिश अखलाक को जेल भेज चुकी है पुलिस

    दिल्ली के एक प्रसिद्ध कालेज में पढ़ने वाली बीए तृतीय वर्ष की छात्रा ने कोतवाली के गुदड़ी बाजार निवासी पूर्व सांसद शाहिद अखलाक के बेटे दानिश अखलाक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया। हिंदू छात्रा की तहरीर पर परतापुर थाने में मुकदमा दर्ज कर आरोपित दानिश अखलाक को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया। सोमवार को छात्रा के कोर्ट में बयान दर्ज करा दिए है।

    मोबाइल में मिली तस्वीरें

    सीओ ने बताया कि छात्रा के मोबाइल से इंस्टाग्राम की चेट मिली है। साथ ही दिल्ली के हौजखास रेस्टोरेंट की फोटो मिली है, जिसमें दानिश अखलक और छात्रा एक साथ फोटो खींचा रहे है। इंस्टाग्राम की चेट में भी दोनों की नार्मल बातचीत है।

    चार्जशीट का हिस्सा बनाएगी पुलिस

    सीओ शुचिता सिंह ने बताया कि पुलिस उक्त साक्ष्य को चार्जशीट का हिस्सा बनाएगी। पुलिस ने होटल में क्राइमसीन का नक्शा भी तैयार कर लिया है। जल्द ही चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी जाएगी। जेल में दानिश से मिलने नहीं आया कोई छात्रा से दुष्कर्म के मामले में न्यायिक हिरासत में जेल भेजे गए दानिश अखलाक को तीन दिन बीत गए है। उससे कोई भी मुलाकात करने नहीं आया है।

    काेर्ट ने दानिश को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था। जेल अधीक्षक शशीकांत मिश्रा ने बताया कि दानिश अखलाक को फिलहाल मुलायजा बैरक में रखा गया है। उन्होंने बताया कि तीन दिन से दानिश अखलाक जेल में है, लेकिन उसके स्वजन या कोई अन्य उससे मिलने नहीं आया है। उन्होंने बताया कि जेल में फिलहाल उसपर निगाह रखी जा रही है।