Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Agra News: फैशन का जलवा, रैंप पर शिल्पा शेट्टी ने अदाओं का बिखेरा जलवा, मलाइका अरोड़ा को देख दर्शन हुए दीवाने

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Saxena
    Updated: Sat, 02 Sep 2023 11:23 AM (IST)

    Agra News चार सुंदरियां होटल के अंदर बाहर झलक को तरसे दीवाने। शिल्पा शेट्टी मलाइका अरोड़ा डायना पेंटी और शोभिता रहीं कार्यक्रम में व्यस्त। होटल में फैशन शो में देर रात तक बजती रहीं तालियां भीड़ काबू करना मुश्किल। माना जा रहा है कि शनिवार को फिल्म अभिनेत्रियां ताजमहल देखने भी जा सकती हैं। इसके लिए सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं।

    Hero Image
    Agra News: वेडिंग डायरी इवेंट के लिए रैंप पर उतरीं बालीवुड हसीनाएं, फैशन शौ में खूब बंटोरी तालियां

    आगरा, जागरण संवाददाता। फिल्मी और माडलिंग की दुनिया की चार सुंदरियां। शिल्पा शेट्टी, मलाइका अरोड़ा, डायना पेंटी और शोभिता धुलिपला। अपने-अपने दौर में इनके दीवानों की कमी नहीं रही। चारों सुंदरियां एकसाथ ताजनगरी में हैं। होटल में हुए एक कार्यक्रम में पहुंचीं अभिनेत्रियों की एक झलक पाने को लोग बाहर डेरा जमाए रहे। अभिनेत्रियों ने यहां फैशन शो में हिस्सा लिया। मलाइका के अंदाज पर तालियां बजीं तो शिल्पा की मुस्कान प्रशंसा बटोर ले गई। डायना पेंटी और शोभिता धुलिपला जब रैंप पर थीं तो दर्शकों की पलक भी न झपकी। उधर बाहर भीड़ को काबू करना होटल स्टाफ के लिए मुश्किल भरा रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वेडिंग डायरी इवेंट के तहत रैंप पर उतरीं हसीनाएं

    होटल हिल्टन द्वारा फैशन शो का आयोजन, शुक्रवार रात वेडिंग डायरी इवेंट के तहत किया गया। रैंप पर पल-पल बदलती रोशनियों और तेज संगीत के बीच जब मलाइका अरोड़ा आईं तो उनके ग्लैमरस लुक पर जमकर तालियां बजीं। काकटेल जैसी कई हिट फिल्में दे चुकीं डायना पेंटी और हाल ही में आई वेब सीरीज द नाइट मैनेजर की अभिनेत्री शोभिता धुलिपला की खूबसूरती सभी का ध्यान अपनी ओर खींचे थी। शो की स्टापर अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी रहीं। मनमोहिनी मुस्कान के साथ उनके अभिवादन ने बरसों पहले आई फिल्म 'बाजीगर' की याद ताजा कर दी।

    बैंड की धुनों पर हुआ था स्वागत

    इससे पहले दोपहर में होटल पहुंचने पर मलाइका अरोड़ा, डायना पेंटी और शोभिता धुलिपला का स्वागत सुधीर बैंड की धुनों के साथ हुआ। चूंकि लोगों को खबर लग चुकी थी कि अभिनेत्रियां शहर में हैं, इसलिए सुबह से ही दीवाने होटल के बाहर डेरा जमाए थे। झलक पाने के प्रयास रात तक सफल न हुए तो मायूस हो लौटे। उधर होटल प्रबंधन को बाहर प्रशंसकों की भीड़ को काबू कर पाना भी मुश्किल हो गया। 

    राज कुंद्रा ने लिया चाट का आनंद

    शिल्पा शेट्टी कार्यक्रम की रिहर्सल में व्यस्त थीं तो पति राज कुंद्रा ने अकेले ही मेहताब बाग पहुंचकर ताजमहल को पार्श्व से निहारा। ताजमहल की खूबसूरती देखकर वह मोहित नजर आए। यहां से राज कुंद्रा सदर बाजार की प्रसिद्ध चाट गली पहुंचे और वहां उन्होंने गोलगप्पे, दाल चीला का स्वाद लिया।