दाल में छौंक लगाने के लिए जीरा नहीं लाया पति, पत्नी ने बुलाई पुलिस; परामर्श केंद्र में सुलझा मामला
घर में जीरा खत्म था जीरा लाने को कहा तो वह तीन दिन तक बहाने बनाता रहा। गुस्से में पत्नी ने खाना नहीं बनाया। झगड़े शुरू होने लगे। पत्नी ने पुलिस से शिक ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, आगरा। पत्नी को जीरा और घी का छौंक लगी दाल पसंद थी पर घर में जीरा खत्म था। पति से जीरा लाने को कहा तो पति तीन दिन तक बहाने बनाता रहा। पत्नी ने गुस्से में खाना नहीं बनाया तो पति ने झगड़ा शुरू कर दिया। पत्नी ने पुलिस से शिकायत कर दी और एक माह से मायके चली गई। काउंसलिंग के दौरान पति ने माफी मांगी और राशन का सारा सामान खत्म होने से पहले लाने का वादा किया। इसके बाद दोनों में सुलह हो गई।
परिवार परामर्श केंद्र के प्रभारी इंस्पेक्टर अनूप तिवारी ने बताया कि शनिवार को 35 दंपतियों के बीच हुए झगड़ों के निस्तारण के लिए काउंसलिंग कराई गई। बातचीत के दौरान 19 दंपतियों के बीच सुलह कराने के प्रयास सफल रहे। शेष को अगली तिथि पर बुलाया गया है।
छुट्टी पर घुमाने न ले जाने पर रूठकर मायके गई विवाहिता
काउंसलर डॉक्टर सतीश खिरवार ने बताया कि दंपतियों के बीच मामूली बातों पर शुरू हुए विवादों में स्वजन के द्वारा बातचीत न कराने पर बात पुलिस तक पहुंच गई। दो वर्ष पहले दंपति की शादी हुई,एक वर्ष की बेटी है। पति प्राइवेट नौकरी करता है। पत्नी को छौंक लगाकर दाल खाना पसंद था पर जीरा खत्म था। पति कहने के बाद भी तीन दिन तक जीरा नहीं लाया।
.jpg)
एक महीने से मायके में थी पत्नी
पत्नी को बिना छौंक के दाल बनाने को कहने लगा। इस बात पर विवाद के बाद पत्नी एक माह से मायके में रह रही थी। काउंसलिंग में पति को उसकी गलती के लिए डांटा गया। पति ने गलती मानी और भविष्य में राशन का सामान समय पर लाकर रखने का वायदा किया। दोनों साथ रहने को तैयार हो गए।
परिवार परामर्श केंद्र में 35 दंपतियों के वादों में कराई मध्यस्थता
इसी तरह एक दंपति की एक वर्ष पूर्व शादी हुई थी। पति प्राइवेट नौकरी करता था। साप्ताहिक अवकाश पर पत्नी घुमाने ले जाने की जिद करती थी। पति काम का तनाव बताकर थके होने की बात कहकर टाल देता था। दो माह पहले इसी बात पर दोनों में विवाद हो गया। दो माह से पत्नी मायके रह रही थी। काउंसलिंग में पति को उसकी जिम्मेदारी का अहसास दिलाया गया। पति ने महीने में दो बार घुमाने ले जाने का वादा किया। दोनों सुलह कर साथ चले गए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।