Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कड़ाके की ठंड में पत्नी ने मंगाई मनपसंद चीज, लेकर नहीं आया पति तो चली गई मायके, ऐसे सुलझी लड़ाई

    Husband Wife Fight आगरा में एक अनोखे मामले में पत्नी द्वारा गजक और मूंगफली न लाने पर पति से हुए विवाद ने तलाक तक की नौबत ला दी। हालांकि परिवार परामर्श केंद्र के हस्तक्षेप से दोनों पक्षों में सुलह हो गई। पति ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए नियमित रूप से गजक और मूंगफली लाने का वादा किया। इस प्रकार दोनों के बीच सुलह हो गई।

    By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Sun, 19 Jan 2025 02:16 PM (IST)
    Hero Image
    प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, आगरा। Husband Wife Fight: सर्दी बढ़ने पर पत्नी ने पति से गजक और मूंगफली लाने को कहा। पति गजक तो नहीं लाया पर खुद शराब पीकर आ गया। पत्नी गुस्सा हुई तो उसके साथ मारपीट कर दी। महिला बीस दिन से मायके में रह रही थी। उसने पुलिस से शिकायत कर तलाक की मांग कर दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परिवार परामर्श केंद्र में काउंसलर ने दोनों के बीच मध्यस्थता कराई । पति ने गलती मानकर माफी मांगी। गजक और मूंगफली दोनों नियमित रूप से लाने का वायदा किया। इसके बाद दोनों में सुलह हो गई।

    परिवार परामर्श केंद्र के काउंसलर डॉक्टर सतीश खिरवार ने बताया कि शनिवार को परिवार परामर्श केंद्र में 30 दंपतियों के बीच विवादों की काउंसलिंग की गई। इस दौरान 14 दंपतियों के बीच आपसी रजामंदी से सुलह हो गई। अधिकांश दंपति मामूली विवाद में अहम के कारण झगड़ा हुआ था। शहरी क्षेत्र की युवती का विवाह बीते वर्ष ग्रामीण क्षेत्र के युवक से हुई थी।

    बीस दिने से मायके में थी युवती

    युवती बीस दिन से मायके में रह रही थी। पति के खिलाफ शिकायत कर दी। काउंसलिंग के दौरान पत्नी ने बताया कि बीते माह सर्दी अधिक पड़ने पर उसने पति से गजक और मूंगफली लाने को कहा। पति शाम को शराब पीकर खाली हाथ घर लौटा। उसने विरोध किया ताे मारपीट कर दी। गुस्से में वो मायके चली आई। पति ने बताया कि वो गजक लाना भूल गया था। पत्नी से अगले दिन लाकर देने को कहा पर उसने क्लेश करना शुरू कर दिया। इस कारण झगड़ा हो गया।

    काउंसलर ने पति को डांटा तो उसे गलती का अहसास हुआ। उसने पत्नी से रोजाना उसकी पसंद की गजक और मूंगफली लाने का वादा किया। इसके बाद पत्नी साथ रहने को तैयार हो गई।

    प्रिंसिपल करता था छात्रा से छेड़छाड़, स्कूल छोड़ने पर मांगे 50 हजार

    ट्रांसयमुना के कालिंदी विहार में स्कूल का प्रिंसिपल दो वर्ष तक छात्रा से छेड़छाड़ करता रहा। छात्रा ने मां से शिकायत की तो मां ने लोकलाज के कारण स्कूल से नाम कटवाकर दूसरे स्कूल में प्रवेश करवा दिया। इस बात से आक्रोशित प्रिंसिपल ने छात्रा की टीसी और अन्य दस्तावेज नहीं दी। 50 हजार रुपयों की मांग कर रहा है। छात्रा की मां ने पुलिस से शिकायत की है। कालिंदी विहार की रहने वाली महिला ने बताया कि उसकी बेटी क्षेत्र में एक निजी स्कूल में पढ़ती थी।

    दो साल से कर रहा था छेड़छाड़

    दो साल से प्रिंसिपल यादव उसके साथ छेड़छाड़ करता था। अकेले केबिन में बुलाकर गलत तरह से छूता था। पहले बेटी ने नहीं बताया। दसवीं करने के बाद उसने सारी बात बताकर स्कूल जाने से मना कर दिया। उन्होंने लोक लाज के कारण पुलिस से शिकायत नहीं की। बच्ची का नाम दूसरे स्कूल में लिखवा दिया। प्रिंसिपल से बेटी की टीसी मांगी तो उसने देने से इनकार कर दिया। सारी फीस जमा होने के बाद भी 50 हजार रुपये की मांग कर रहा है। शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

    ये भी पढ़ेंः मंदिर में शादी, सुहागरात से पहले घर छोड़ रुपये लेकर भागी... नई नवेली दुल्हन के कारनामे से घरवाले हैरान

    ये भी पढ़ेंः दोस्ती, दुष्कर्म और जेल...अब जमानत पर छूटे युवक ने फेसबुक पर पिस्टल संग लगाया स्टेटस; दहशत में आई शिक्षिका