Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रसव का खर्च बचाने के लिए पति ने सोचा ऐसा तरीका कि पत्नी ने बुलाई पुलिस, मनाने में छूटे पसीने

    Updated: Sun, 08 Dec 2024 08:17 AM (IST)

    Agra News आगरा के पारिवारिक परामर्श केंद्र में सात दंपतियों के बीच सुलह कराई गई। एक पति ने प्रसव खर्च बचाने के लिए तरीका खाेजा और अपनी पत्नी को प्रसव के दौरान मायके छोड़ दिया था तो दूसरी पत्नी पति द्वारा नवजात के दूध में चीनी न लाने से नाराज थी। काउंसलर के समझाने पर दोनों पक्षों में सुलह हो गई।

    Hero Image
    Agra News: प्रस्तुतीकरण के लिए प्रतीकात्मक तस्वीर का उपयोग किया गया है। जागरण

    जागरण संवाददाता, आगरा। Agra News: प्रसव का खर्च बचाने के लिए पति ने पत्नी से झगड़ा कर मायके छोड़ दिया। पत्नी पुलिस के पास पहुंच गई। शिकायत पर मामला परिवार परामर्श केंद्र पहुंचा। काउंसलर की लताड़ के बाद पति पत्नी को साथ लेकर जाने को तैयार हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी तरह पति द्वारा नवजात बेटे के दूध में डालने के लिए चीनी न लाने पर पत्नी ने पुलिस से शिकायत कर दी। काउंसलर के समझाने पर सुलह हो गई। परिवार परामर्श केंद्र में सोमवार को 25 दंपतियों के बीच हुए वादों की काउंसलिंग की गई। काउंसलर के समझाने पर सात दंपती आपस में सुलह कर साथ रहने को तैयार हो गए।

    प्रसव का खर्च बचाने के लिए मायके छोड़ा

    काउंसलर ने बताया कि शादी के एक वर्ष बाद पत्नी का प्रसव होने वाला था। पति ने प्रसव का खर्च बचाने को तरीका सोचा और छोटी छोटी बातों पर झगड़ा करने लगा। पत्नी को एक माह पूर्व मायके छोड़ आया। पत्नी ने पुलिस से शिकायत की तो मामला परिवार परामर्श केंद्र आया। काउंसलर के द्वारा दोनों को समझाया गया तो पति पत्नी को साथ ले जाकर ससुराल में प्रसव कराने को तैयार हो गया।

    पति ने दूध में नहीं डाली चीनी

    इसी तरह दंपति की शादी को डेढ़ वर्ष हुए थे। पत्नी ने पति से छह माह के बच्चे के दूध में मिलाने के लिए चीनी लाने को कहा। पति चीनी लाने के बजाय किसी अन्य कार्य से चला गया। पत्नी इस बात से इतना क्रुद्ध हो गई कि ससुराल छोड़कर मायके चली गई। पुलिस से पति और ससुरालियों की शिकायत कर दी। काउंसिलिंग के दौरान पति ने जरूरी काम के कारण चीनी लाना भूलने की बात बोली और भविष्य में ध्यान रखने का वादा किया। इसके बाद दोनों साथ रहने को तैयार हो गए।

    बीच सड़क मनचले ने विवाहिता से की छेड़छाड़,विरोध पर पीटा

    सदर क्षेत्र में बच्चों को स्कूल छोड़कर घर लौट रही महिला से मनचले ने छेड़छाड़ कर दी। जबरन बाइक पर बिठाने का प्रयास किया। विरोध करने पर महिला के गाल पर चांटे मारे और भविष्य में कार में डालकर ले जाने की धमकी दी। महिला की शिकायत पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कर रही है। पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि रोजाना बच्चों को स्कूल छोड़ने और लाने के दौरान सिंधि का नगला,देवरी रोड का संदीप पीछा करता है।

    ये भी पढ़ेंः मैनपुरी से बंदूक-कारतूस की सप्लाई करने जा रहा था जोधपुर, आगरा एटीएस ने गिरफ्तार किया; बरामद हुए ये हथियार

    ये भी पढ़ेंः जिस जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई थी हिंसा, उसकी रिपोर्ट तैयार; कल अदालत में पेश करेंगे एडवोकेट कमिश्नर

    अश्लील टिप्पणियां करता है। उसके परिवार वालों से शिकायत के बाद भी आरोपित की हरकतें नहीं बंद हुई। शुक्रवार को आरोपित ने उनके बगल में बाइक खड़ी कर दी और जबरन बिठाने का प्रयास करने लगा। विरोध करने पर गाल पर कई चांटे मारे। लोगों की भीड़ जुटती देख कार में डालकर ले जाने की धमकी देते हुए फरार हो गया। 

    comedy show banner
    comedy show banner