पुजारी समझकर Bsc पास युवती ने की लव मैरिज, दो महीने बाद 'सड़क पर' खुली पति की सच्चाई; अब पुलिस तक पहुंची लड़ाई
एक स्नातक पास युवती ने राजा की मंडी साईं मंदिर में सेवा कार्य करने वाले युवक को पुजारी समझकर उससे शादी कर ली। दो महीने बाद उसे पता चला कि उसका पति पुज ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, आगरा। Agra News: राजा की मंडी साईं मंदिर में पूजा पाठ करने जाने वाली युवती ने मंदिर में सेवा कार्य करने वाले युवक को मंदिर का पुजारी समझ लिया। दोस्ती के बाद बातचीत शुरू हुई और तीन माह पूर्व दोनों शादी के बंधन में बंध गए।
एक माह पूर्व पत्नी को पति के बाजार में फड़ लगाने की जानकारी हुई। विवाद के बाद पत्नी मायके रह रही है। काउंसलिंग में सुलह न होने पर अगली तिथि पर बुलाया गया है।
परिवार परामर्श केंद्र में रविवार को बीस दंपतियों के बीच मध्यस्थता के प्रयास किए गए। इनमें से चार दंपतियों में बातचीत के बाद समझौता हो गया। अन्य को अगली तिथि तक सोच−विचार का समय दिया गया है।
केदारनगर के युवक को समझती थी मंदिर का पुजारी
काउंसलिंग के दौरान महिला ने काउंसलर को बताया कि वो राजा की मंडी चौराहा स्थित सांई मंदिर में पूजा पाठ करने जाती थी। वहां केदारनगर क्षेत्र का युवक आता था। मंदिर के अंदर वो सेवा कार्य करता था। प्रसाद का भोग लगाने और अन्य कार्य करते देख वो उसे मंदिर का पुजारी समझती थी। बातचीत के दौरान प्रेम हो गया।
दो महीने बाद पति को फड़ लगाकर पर्स और बेल्ट बेचते देखा
तीन माह पूर्व दोनों ने विवाह कर लिया। दो माह बाद पति के पुजारी न होने और बाजार में सड़क पर फड़ लगाकर पर्स और बेल्ट बेचता है। वो बीएससी पास है और पति अनपढ़ है। जानकारी छिपाने का आरोप लगाने पर पति ने अभद्रता की। इसके बाद एक माह से वो मायके रह रही है।
.jpg)
पतिने कहा, सारी बातें पता थीं
पति ने आरोप लगाया कि पत्नी को उसके बारे में सारी जानकारी थी। पत्नी को मकान उसके नाम होने की बात पता चलने के बाद वो परिवार के लोगों से अभद्रता करने लगी है। छोटी-छोटी बातों में पुलिस से शिकायत करती है। दोनों के बीच बात न बनने पर उन्हें अगली तिथि पर बुलाया गया है।
कार की डिमांड पर पत्नी की नाराजगी
इससे पहले शनिवार को भी एक अजब मामला सामने आया था। एमए पास पत्नी ने इंजीनियर पति से कार की डिमांड की थी। पति ने अप्रैल में सैलरी बढ़ने के बाद कार लाने के लिए कहा था। इसके बाद पत्नी झगड़ा करके मायके चली गई और कार से ही ससुराल लौटने की बात कही। पत्नी ने पति के खिलाफ पुलिस से शिकायत कर दी। जिसके बाद परामर्श केंद्र में दोनों को सुलह के लिए बुलाया गया था। पति ने वादा किया कि अप्रैल में वो कार खरीद देगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।