School Closed: यूपी के इस जिले में शीतलहर के चलते आठवीं तक बच्चों की छुट्टी, बीएसए का आदेश
School Closed मुजफ्फरनगर में शीतलहर के चलते आठवीं तक के बच्चों के लिए स्कूल बंद किए गए हैं। बीएसए ने सभी स्कूल संचालकों को निर्देश जारी किए हैं। परिषद ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरनगर। School Closed: बिगड़ते मौसम और शीतलहर के चलते जनपद के सभी आठवीं तक के विद्यालयों में सोमवार को भी अवकाश घाेषित किया गया। बीएसए ने इसके लिए सभी स्कूल संचालकों को निर्देश जारी किए।
बीएसए संदीप कुमार ने बताया कि शीतलहर के चलते 30 जनवरी को परिषदीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त एवं अन्य बोर्ड के सभी आठवीं तक के विद्यालय बंद किए गए हैं। परिषदीय विद्यालयों में चल रही अर्धवार्षिक परीक्षा अवकाश के बाद विद्यालय खुलने पर संपन्न कराई जाएगी। डीआईओएस राजेश कुमार श्रीवास ने बताया कि इंटर कॉलेज सोमवार को खुले हैं और नौवीं कक्षा से 12वीं तक कक्षाएं संचालित की जा रही हैं।
बरसात के बाद रविवार को निकला सूरज, सर्द हवा से कंपकंपी
दिसंबर गुजरने वाला है, अब कड़ाके की ठंड का प्रकोप देखने को मिल सकता है। ठिठुरन के साथ सर्द हवाएं अधिक प्रभावी रहेंगी। शुक्रवार-शनिवार को बरसात के बाद रविवार दोपहर को सूरज निकला जरूर, लेकिन शीतलहर के आगे धूप बेअसर रही। मौसम विभाग की मानें तो अब सुबह और शाम में घना कोहरा व धुंध का प्रभाव बढ़ सकता है, जिससे मौसम अधिक सर्द हाेगा।

शीतलहर के कारण गर्म कपड़ों में कैद नजर आए लोग।
मैदानी क्षेत्रों में ठंडी हवाएं चलने से छूटी कंपकंपी
पहाड़ों पर निरंतर बर्फबारी के कारण मैदानी क्षेत्रों में ठंडी हवाएं का प्रकोप दिखेगा। पहाड़ों पर बर्फबारी के साथ पश्चिमी विक्षोभ के कारण मैदानी क्षेत्रों को मौसम बदल गया। शुक्रवार प्रात: बरसात के चलते शनिवार को भी जारी रही थी। जिस कारण मौसम में ठंडक अधिक हो गई। तापमान गिरने से सर्द हवाओं का असर अधिक दिखाई दिया। रविवार दोपहर को धूप निकली, लेकिन हाड़कंपा देने वाली शीतलहर के सामने फीकी रही। शाम ढलने से पहले आसमान पुन: बादलों से घिर गया। मौसम की चाल बदलने के कारण जनपद में बाजारों से लेकर सड़कों पर सन्नाटा पसर गया।
ये भी पढ़ेंः Weather Update UP: अब कड़ाके की सर्दी का वार...अयोध्या, लखनऊ सहित यूपी के कई जिले में घने कोहरे का अलर्ट
ये भी पढ़ेंः भक्ताें की भीड़ से बिगड़ते रहे हालात; श्रीकृष्ण जन्मभूमि, बांकेबिहारी और राधारानी के दर्शन को उमड़े लाखों श्रद्धालु
घना कोहरा छाने का है पूर्वानुमान
नववर्ष का जश्न हल्की धूप के बीच मन सकता है, लेकिन मौसम विभाग ने अगामी दिनों में घना कोहरा छाने का अनुमान जताया है। अगले दो से तीन दिन में न्यूनतम तापमान में गिरावट हो सकती है। रविवार को जनपद में अधिकतम तापमान 16.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जबकि न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, आर्द्रता 95 प्रतिशत रिकार्ड हुई है। बात करें शनिवार की तो अधिकतम तापमान 15.4 और न्यूनतम 13.0 डिग्री सेल्सियस था। जिसके चलते रविवार को न्यूनतम में प्वाइंट-5 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई है, जबकि अधिकतम में 1.2 डिग्री सेल्सियस बढ़ा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।