Move to Jagran APP

Family Dispute: टीवी पर पसंदीदा सीरियल देखने को लेकर पति पत्नी में झगड़ा, नाराज होकर बीवी ने उठाया ऐसा कदम कि थाने पहुंची बात

Agra Latest News In Hindi Today नोएडा में नौकरी करने वाला पति जब घर पहुंचा तो यहां उसने टीवी पर सीरियल की जगह आईपीएल मैच लगा लिया। पत्नी ने टीवी सीरियल देखने के लिए कहा। इस बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हो गया और पत्नी शिकायत लेकर थाने पहुंची। परामर्श केंद्र मेें 25 मामलों में 12 में समझौताछह पर एफआईआर।

By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Published: Sun, 07 Apr 2024 11:34 PM (IST)Updated: Sun, 07 Apr 2024 11:34 PM (IST)
पत्नी और पति का झगड़ा थाने पहुंचा।

जागरण संवाददाता, आगरा। आईपीएल सीजन में पति ने टीवी पर चल रहे सीरियल का चैनल बदल आईपीएल का क्रिकेट मैच लगा दिया।इस बात पर पति-पत्नी में विवाद हो गया।बात मारपीट तक पहुंच गई पर पति सीरियल लगाने को राजी नहीं हुआ। 12 दिन पहले पत्नी मायके आ गई और पुलिस से शिकायत कर दी।

loksabha election banner

परिवार परामर्श केंद्र में काउंसलर के समझाने पर दाेनों में समझौता हो गया। हाथरस की रहने वाली युवती की दो साल पहले सादाबाद के युवक से शादी हुई थी। पति नोएडा में एक कंपनी में काम करता है। पत्नी ने आरोप लगाया कि पति को क्रिकेट मैच देखने का जुुनूनी शौक है।आईपीएल शुरू होते ही वो नौकरी से छुट्टी लेकर आ गया । घर पर या तो मोबाइल पर क्रिकेट की क्लिप या टीवी पर क्रिकेट चलता रहता है। बिस्तर पर ही चाय और खाना मांगता है।

पसंदीदा सीरियल देखना चाहती थी पत्नी

पत्नी रोजाना टीवी पर सीरियल देखती थी। पसंदीदा सीरियल और आईपीएल के क्रिकेट मैचों के प्रसारण का समय एक ही है। पति से सीरियल के समय मोबाइल पर मैच देखने का कई बार आग्रह किया, पर वो अनदेखी कर बात नहीं मानता है।

ये भी पढ़ेंः UP Politics: स्मृति ईरानी का सपा-कांग्रेस पर हमला, वायनाड में आतंकी संगठनों के समर्थन से चुनाव लड़ रहे राहुल गांधी

दोनों के बीच टीवी पर पंसददीदा चैनस देखने को लेकर झगड़ा होने लगा। पति ने उसे चैनल देखने नहीं दिया। मारपीट तक बात पहुंचने पर भी पति नहीं माना। नाराज होकर पत्नी 12 दिन पहले मायके चली गई। पुलिस से पति की शिकायत कर दी।

ये भी पढ़ेंः Akhilesh Yadav ने माफिया मु्ख्तार अंसारी के बारे में ये क्या कह दिया..., सपा मुखिया ने स्वजन से मुलाकात कर जताया शाेक

काउंसलर ने दोनों में कराया समझाैता

मामला परिवार परामर्श केंद्र पहुंचा। रविवार को काउंसलर अमित गौड़ ने दोनों से बात की। समझाने पर पति ने सीरीयल के समय क्रिकेट न देखने का वादा किया।रविवार को दो मैचों में से एक टीवी और दूसरा मोबाइल पर देखने की बात कही।पत्नी भी समय पर चाय और खाना देने को राजी हो गई।समझौता हाेने पर दोनों राजी खुशी साथ रहने को तैयार हो गए। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.