Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Agra: पहली पत्नी का अजब कारनामा, वंश चलाने के लिए कराई पति की दूसरी शादी, अब छोड़ने के लिए 10 लाख रुपये का आफर

    By Abhishek SaxenaEdited By:
    Updated: Thu, 22 Sep 2022 03:41 PM (IST)

    Agra News एक महिला के षड्यंत्र का शिकार एक अन्य महिला हो गई। पहले से शादीशुदा पति की शादी करा दी। वंश को बढ़ाने के लिए रची साजिश। बच्चे के बाद पति को छोड़ने के लिए दिया रुपयों का लालच दूसरी पत्नी ने लिखाई प्राथमिकी।

    Hero Image
    Agra News: युवती को शादी होने के बाद पता लगा कि पति पहले से शादीशुदा है।

    आगरा, जागरण संवाददाता। एक महिला ने संतान न होने पर वंश चलाने के लिए पति की दूसरी शादी करा दी। इस बात की जानकारी दूसरी पत्नी को ससुराल पहुंचने पर हुई। उसने विरोध किया तो पहली पत्नी के घरवालों ने उसे धमकाया। अब संतान पैदा होने पर दस लाख रुपए देकर पति छोड़ने का प्रलोभन दिया है। पीड़िता की शिकायत पर महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसमें धोखाधड़ी और दूसरी शादी कराने का आरोप है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाथरस की है युवती

    हाथरस की रहने वाली युवती की शादी चार जुलाई को ताजगंज क्षेत्र के युवक से हुई थी। युवती का आरोप है कि विदा होकर घर पहुंचने पर उसे पता चला कि पति पहले से शादीशुदा है। पति की पहली पत्नी से कोई संतान नहीं है। वंश चलाने के लिए पति और उसकी पहली पत्नी ने उससे शादी करा दी। इसमें पहली पत्नी के मायके वाले भी शामिल हुए।

    दूसरी पत्नी ने विरोध किया तो महिला ने बुला लिए मायके वाले

    पीड़िता का कहना है कि जब उसने इस बात का विरोध किया तो पति की पहली पत्नी ने अपने मायके वालों को बुला लिया। इनमें से उसके दो भाई पुलिस विभाग में हैं, जबकि कुछ सरकारी नौकरी में है। उन्होंने उस पर दबाव बनाना शुरू कर दिया। यह भी कहा कि तुम एक संतान पैदा कर दो, इसके लिए दस लाख रुपए भी देंगे। इसके बाद वह दूसरी शादी कर सकती हैं।

    ये भी पढ़ें... Mathura News: वृंदावन से मथुरा के बीच दौड़ी नई रेल बस, सांसद हेमा मालिनी ने दिखाई हरी झंडी

    यह सुनकर युवती के पैरों तले जमीन खिसक गई। वह संतान होने के बाद पति से तलाक देने का दबाव बनाने लगे। युवती ने पुलिस से शिकायत की। महिला थाने में पीड़िता ने पति के विरुद्ध प्राथमिकी लिखाई है, जबकि पीड़िता ने अन्य लोगों पर भी षड्यंत्र में शामिल होने के आरोप लगाए हैं।

    ये भी पढ़ें... Rain in Agra: अब राहत की जगह आफत साबित हो रही बारिश, 14 घंटे से लगातार जारी, आगरा मंडल में जबरदस्त नुकसान