Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mathura News: वृंदावन से मथुरा के बीच दौड़ी नई रेल बस, सांसद हेमा मालिनी ने दिखाई हरी झंडी

    By Prateek GuptaEdited By:
    Updated: Thu, 22 Sep 2022 05:25 PM (IST)

    Mathura News सांसद हेमामालिनी ने वृंदावन में गुरुवार सुबह रेल बस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना। बारिश ने डाला कार्यक्रम में व्यवधान। रेल बस में सफर को लेकर उत्साहित दिखे लोग। नई रेल बस में चल रहे थे भजन। मोबाइल चार्जिंग की भी है सुविधा।

    Hero Image
    Mathura News: नई रेल बस में सफर करतीं मथुरा की सांसद हेमा मालिनी।

    मथुरा, जागरण संवाददाता। बरेली के इज्जतनगर से आई नई रेल बस काे गुरुवार सुबह वृंदावन में सांसद हेमामालिनी ने झंडी दिखाकर रवाना किया। ये रेल बस वृंदावन से मथुरा के बीच दौड़ी। रेल बस में बैठे यात्री उत्साहित नजर आ रहे थे। नई रेल बस के पहले सफर पर उन्हें गर्व की अनुभूति हो रही थी। हालांकि बुधवार देर रात से लगातार होती रही बारिश के चलते कार्यक्रम में कुछ बाधा भी रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वर्ष 1998 से रेल बस का संचालन मथुरा-वृंदावन रेल लाइन पर किया जा रहा है। एक रेल बस वर्तमान में इस रूट पर दौड़ रही है। लेकिन वह भी काफी पुरानी है। पिछले दिनों इज्जत नगर में तैयार हुई नई रेल बस मथुरा आई। इस रेल बस में 44 यात्री बैठकर सफर कर सकेंगे। जबकि 35 यात्री खड़े होकर सफर कर सकेंगे। पुरानी रेल बस में 134 यात्रियों की क्षमता थी। नई रेल बस में भजन की सुविधा दी गई है। यात्री भजन करते हुए सफर कर सकेंगे। रेल बस में मोबाइल चार्जिंग की सुविधा भी दी गई है।