मदर्स डे पर मां को किया फोन तो चढ़ा ससुरालियों का पारा, बुरी तरह पीटा; पागल करार देकर घर से भगाने की दी धमकी
UP Crime मदर्स डे पर विवाहिता द्वारा अपनी मां को फोन करने पर पति ने बड़े भाई और भाभी के साथ मिलकर विवाहिता को बुरी तरह पीट दिया। विवाहिता ने महिला थाना पहुंच कर शिकायत की है। महिला ने बताया कि उसे पागल घोषित करने के लिए मानसिक चिकित्सकों को जबरन दिखाने ले जाते हैं। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने पति को जांच के लिए बुलाया है।

जागरण संवाददाता,आगरा। UP Crime: मदर्स डे पर न्यू आगरा क्षेत्र की विवाहिता का अपनी मां को फोन करना ससुरालियों को खल गया। पति ने बड़े भाई और भाभी के साथ मिलकर विवाहिता को बुरी तरह पीटा। पागल करार देकर घर से भगाने की धमकी दी। विवाहिता महिला थाना तलाशते हुए डीसीपी कार्यालय पहुंच गई।
वहां, मौजूद लोगों ने उसकी पीड़ा सुनी तो लोगों की आंखें नम हो गईं। विवाहिता ने महिला थाना पहुंच कर शिकायत की है।
आपबीती बताई तो नम हो गई लोगों की आंखें
कलक्ट्रेट स्थित डीसीपी सिटी कार्यालय के बाहर रविवार दोपहर स्कूटी पर सवार युवती पहुंची। आंखों में आंसू लिए लोगों से महिला थाना का पता पूछने लगी। लोगों ने उससे बात कर वजह जानने का प्रयास किया। महिला ने जब आपबीती बताई तो लोगों की आंखें नम हो गई।
पीड़िता ने बताया, वह अलीगढ़ की रहने वाली है। पिता विद्युत विभाग से रिटायर्ड हैं। पीएचडी तक की पढ़ाई कर चुकी है। छह वर्ष पहले अलीगढ़ के ही युवक से प्रेम विवाह किया था। पति और जेठ-जेठानी ने टीचिंग की नौकरी छुड़वा दी। परिवार न्यू आगरा क्षेत्र में किराए पर रहने लगा।
बिना तलाक घर छोड़ कर जाने का दबाव
पति ने एक दुकान लेकर रेस्टोरेंट खोल दिया। आनलाइन डिलीवरी की आईडी बनाने का काम शुरू किया। उसके नाम की कई आइडी बनाकर कंपनियों का रुपया ठग लिया। बैंक से लोन लेने के साथ उसके नाम से स्कूटी निकाल ली। बैंक और कंपनियां उसके पिता के घर के चक्कर लगाते हैं। पांच साल के बेटे को इस बार बमुश्किल स्कूल भेजा। उसके ऊपर बिना तलाक घर छोड़ कर जाने का दबाव बना रहे हैं।
पति की खातिर वह रेस्टोरेंट में लोगों को फास्टफूड सर्व कर रही है। उसका मोबाइल तक रीचार्ज नहीं कराया जाता है। पागल घोषित करने के लिए मानसिक चिकित्सकों को जबरन दिखाने ले जाते हैं।
रविवार को मदर्स डे के अवसर पर उसने पति के मोबाइल से अपनी मां को काल कर शुभकामनाएं दे दीं। इस बात पर पति, जेठ और जेठानी ने बुरी तरह मारपीट कर दी। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने पति को जांच के लिए बुलाया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।