Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IRCTC: घर बैठे करें PNR चेक, इन आसान तरीकों से जांचें टिकट कंफर्म हुआ कि नहीं

    By Abhishek SaxenaEdited By:
    Updated: Wed, 27 Jul 2022 03:11 PM (IST)

    PNR Number रेल यात्रा के दौरान आपको मिली टिकट पर एक नंबर होता है। ये बेहद अहम होता है। इसे पीएनआर नंबर कहते हैं। इस पीएनआर नंबर में आपकी यात्रा की पूरी जानकारी होती है। यदि टिकट वेटिंग में हैं तो इस नंबर के जरिए उसका स्टेटस जान सकते हैं।

    Hero Image
    PNR Number: टिकट वेटिंग में हैं तो इस नंबर के जरिए उसका स्टेटस जान सकते हैं। जागरण

    आगरा, जागरण टीम। Indian Railway PNR Number: यात्रा का सुविधाजनक साधन है भारतीय रेल। देश के कोने-कोने में भारतीय रेल का नेटवर्क फैला हुआ है। रेल यात्रा के दौरान कभी-कभी परेशानी होती है। आपकी टिकट का कंफर्म न होना। ऐसे में टिकट की स्थिति के बारे में जानना बेहद अहम है। ट्रेन टिकट का पीएनआर नंबर जानने के लिए हम आपको बता रहे हैं बेहद आसान टिप्स।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएनआर स्टेटस की जांच

    कई यात्री रेलवे के फोन पर बार-बार काल कर पीएनआर स्टेटस की जानकारी प्राप्त करते हैं। वहीं कई पैसेंजर तो पीएनआर स्टेटस चेक करने के लिए रेलवे स्टेशन तक आते हैं। जबकि आप घर बैठे अपना पीएनआर स्टेटस चेक कर सकते हैं।

    Indian Railway की Indianrail.gov.in आधिकारिक वेबसाइट है। यहां पूरी जानकारी आपको मिल सकती है। इस पर जाकर आप अपनी यात्रा की जानकारी ले सकते हैं। यदि आपने आइआरसीटीसी के माध्यम से अपनी ट्रेन टिकट को बुक कराया है तो यहां से पीएनआर की स्थिति आप चेक कर सकते हैं।

    • आपको पहले इस वेबसाइट पर लॉगइन करना है
    • लागइन के बाद बुक्ड टिकट हिस्ट्री खुल जाएगी।
    • इसके बाद आप उस टिकट को चुननें जो वेटिंग में हैं।
    • यहां आपको गेट पीएनआर स्टेटस पर क्लिक करना होगा।
    • अब एक पॉप अप खुलेगा जिसमें पीएनआर की स्थिति मौजूद होती है।

    समझिए क्या होता है पीएनआर नंबर

    • दरअसल पैसेंजर नेम रिकॉर्ड ये पीएनआर का पूरा नाम है।
    • यह 10 अंकों वाला नंबर है।
    • भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट से पीएनआर स्टेटस जांच सकते हैं।
    • अगर आपको वेटिंग टिकट मिला है तो आप पीएनआर की स्थिति जान सकते हैं।
    • ऐसा नहीं है कि कंफर्म टिकट वाले पीएनआर नंबर के जरिए रिजर्वेशन स्थिति नहीं जांच सकते। लेकिन ऐसा करना समय बर्बाद करना ही कहलाएगा।

    पीएनआर स्टेटस व अन्य जानकारी के लिए रेलवे का फोन नंबर

    भारतीय रेल के 139 नंबर पर कॉल करके आप पूछताछ कर सकते हैं। यहां आप पीएनआर स्टेटस के बारे में पूछ सकते हैं।

    मैसेज के माध्यम से जान सकते हैं पीएनआर का स्टेटस

    आजकल सभी के पास स्मार्टफोन हैं। यदि आप साधारण फोन भी इस्तेमाल कर रहे हैं तो आप एसएमएस के जरिए पीएनआर का स्टेटस पता कर सकते हैं। बस आपको अपने मोबाइल में PNR (पीएनआर नंबर) टाइप करना है और उसे 5888 या 139 या 5676747 या 57886 पर भेजना है। इसके बाद आपको रिप्लाई में जानकारी मिल जाएगी। 

    ये भी पढ़ें... 

    झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन चौतरफा घिरे, प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के बाद सलाहकार पिंटू की पत्‍थर खदान में काम बंद

    सात दिन बाद भी लड़्डू गोपाल गुमशुदा, बटेंगे पर्चे, ढूंढकर लाने वाले को मिलेंगे दस हजार रुपये

    comedy show banner
    comedy show banner