Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के बाद अब सलाहकार पिंटू की पत्‍थर खदान में काम बंद

    By Deepak Kumar PandeyEdited By:
    Updated: Wed, 27 Jul 2022 01:34 PM (IST)

    झारखंड के मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन चौतरफा घिरते नजर आ रहे हैं। उनके विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के बाद अब प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू को ईडी ने एक अगस्‍त को पूछताछ के लिए रांची बुलाया है। इसका असर झारखंड के आखिरी छोर साहिबगंज तक नजर आ रहा है।

    Hero Image
    अभिषेक प्रसाद की पत्थर खदान मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के पकड़िया मौजा में है।

    जेएनएन, धनबाद: झारखंड के मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन चौतरफा घिरते नजर आ रहे हैं। उनके विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के बाद अब प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू को ईडी ने एक अगस्‍त को पूछताछ के लिए रांची बुलाया है। इसका असर झारखंड के आखिरी छोर साहिबगंज तक नजर आ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साहिबगंज में ईडी की जांच-पड़ताल बुधवार को तीसरे दिन भी जारी रही। आज सुबह टीम सबसे पहले जिला खनन कार्यालय पहुंची और वहां से हीरा भगत की पत्थर कंपनी वैष्‍णवी स्‍टो वर्क्‍स द्वारा विगत तीन साल में किए गए स्टोन चिप्स के उत्पादन व डिस्पैच की जानकारी ली। पूरा आंकड़ा लेने के बाद टीम मिर्जाचौकी चार नंबर में स्थित हीरा भगत के क्रशर प्लांट में पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू की। पत्‍थर खदान की भी मापी कराई जा रही है। आठ जुलाई को छापेमारी के दौरान हीरा भगत के यहां से तीन करोड़ रुपये से अधिक नकद मिले थे। इसके बाद ईडी ने हीरा भगत के बेटे राजेश जायसवाल को पूछताछ के लिए रांची बुलाया था।

    पिछले साल जून में दी गई थी अभिषेक प्रसाद को खदान लीज की स्‍वीकृति

    सूत्रों की मानें तो टीम मुख्यमंत्री हेमंत साेरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद की पत्थर खदान के निरीक्षण के लिए भी जा सकती है। मेसर्स शिवशक्ति इंटरप्राइजेज के नाम से अभिषेक प्रसाद को पत्‍थर खदान की लीज मिली है। सूत्रों के अनुसार, पिछले साल जून में इस पत्थर खदान की स्वीकृति दी गई थी। यह पत्थर खदान मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के पकड़िया मौजा में है। कुल 1170 डिसमिल भूमि पर पत्थर खनन की स्वीकृति दी गई थी। पत्थर खदान के डीड पर विष्णु प्रसाद यादव का हस्ताक्षर है। मालूम हो कि इसी विष्णु प्रसाद यादव के क्रशर को पिछले दिनों ईडी ने फ्रीज कर दिया था।

    खदान में पसरा है सन्‍नाटा

    बताया जाता है कि अनुमति मिलने के कुछ दिनों बाद ही अभिषेक प्रसाद की शिवशक्ति इंटरप्राइजेज नामक खदान में पत्थर खनन शुरू कर दिया गया था। यहीं के एक पत्थर कारोबारी को उसकी देखरेख का जिम्मा दे दिया गया था। हालांकि, ईडी की कार्रवाई शुरू होने के बाद फिलहाल पत्थर खदान में खनन कार्य बंद है। इधर, मिर्जाचौकी रवाना होने के पूर्व ईडी ने एसपी को पत्र भेजकर मंगलवार की रात सूकरघाट में लगे जहाज को फ्रीज करने की सूचना दी। उसे पुलिस अभिरक्षा में रखने का निर्देश दिया गया है।

    comedy show banner
    comedy show banner