Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सात दिन बाद भी लड़्डू गोपाल गुमशुदा, बटेंगे पर्चे, ढूंढकर लाने वाले को मिलेंगे दस हजार रुपये

    By Tanu GuptaEdited By:
    Updated: Wed, 27 Jul 2022 02:12 PM (IST)

    बांके बिहारी मंदिर से गायब हुए लड्डू गोपाल के बारे में कोई सूचना नहीं। परिवार का एक-एक पल मुश्किल में बीत रहा। अब पर्चे छपवाए जिनमें लड्डू गोपाल को खोजकर लाने वाले को दस हजार रुपये का इनाम देने की बात लिखी जाएगी।

    Hero Image
    अपने लड्डू गोपाल के साथ शशि सिंह। फाइल फोटो

    आगरा, जागरण टीम। वृंदावन के ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर से लड्डू गोपाल गुम हो जाने के बाद श्रद्धालु परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। 27 वर्षों तक जिन लड्डू गोपाल की बालक के रूप में सेवा की, वह गुम हो गए, तो पूरा परिवार एक सप्ताह से बेहाल है। लाला के न मिलने पर अब श्रद्धालु परिवार जगह-जगह इसे लेकर पर्चे बांटेगा। वृदावन के प्रवेश द्वारों पर होर्डिंग लगाए जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोएडा के रियल एस्टेट कारोबारी श्यामवीर सिंह ने 21 जुलाई की सुबह राजभोग सेवा में मंदिर सेवायत मोनू गोस्वामी की सेवा में फूलबंगला अर्पित किया था। श्यमवीर का एक फ्लैट वृंदावन के एनआरआइ ग्रीन में है। परिवार के साथ ज्यादातर यहीं रहते हैं। पत्नी शशि सिंह अपने लड्डू गोपाल को लेकर भी मंदिर सुबह छह बजे ही पहुंच गईं। ठा. बांकेबिहारी अपने सिंहासन पर विराजे। शशि ने लड्डूगोपाल भी उनके समीप विराजित करा दिए। दोपहर को राजभोग आरती के बाद पट बंद हुए, सेवायत ठाकुरजी को विश्राम करानने गर्भगृह में ले गए और लड्डूगोपाल शशि सिंह को सौंप दिए। इसके बाद पूरा परिवार ठाकुरजी के छप्पनभोग की डलिया व अन्य सामान उठाने जगमोहन में पहुंच गया। सामान उठाते समय लड्डूगोपाल को पास में चंदनकोठरी के समीप विराजित कर दिया। इसी दौरान 10-15 लोग एक साथ ऊपर चढ़े। इसी बीच लड्डूगोपाल गायब हो गए। स्वजन परेशानन हुए। पूरे मंदिर में लाला को ढूंढा। सीसीटीवी फुटेज देखे। परिवार को एक व्यक्ति गेट नंबर चार पर लड्डूगोपाल लिए फुटेज में दिखा। लेकिन शशि ये स्पष्ट नहीं कर पा रहे कि ये लड्डू गोपाल उनके हैं या नहीं। लड्डू गोपाल की खोज करने वाले को दस हजार रुपये देने का विज्ञापन भी शशि ने दिया । मंदिर के बाहर इसका बैनर भी लगा दिया। श्यामवीर सिंह के बेटे अनिरुद्ध सिंह का कहना है कि अभी तक लड्डू गोपाल के बारे में कोई सूचना नहीं मिला। परिवार का एक-एक पल मुश्किल में बीत रहा है। उन्होंने बताया कि अब पर्चे छपवा रहे हैं, जिनमें लड्डू गोपाल को खोजकर लाने वाले को दस हजार रुपये का इनाम देने की बात लिखी जाएगी। ये पर्चे वृंदावन और आसपास के इलाके में बांटे जाएंगे। वृंदावन के हर प्रवेश द्वार पर इस आशय का होर्डिंग भी लगाया जाएगा। उधर, लड्डू गोपाल की बच्चे की तरह सेवा करने वाली शशि सिंह की हालत अभी भी ठीक नहीं है। हर पर वह अपने लाला के आने की राह तक रही हैं। 

    comedy show banner